रेल यात्रियों को मिली यह राहत
रेल यात्रियों को मिली यह राहत
Share:

नई दिल्ली : रेल यात्रियों के लिए रेलवे ने कुछ मामलों में राहत देने का फैसला किया है. रेलवे कुछ विशेष ट्रेनों के टिकट के किराए को कम करेगा. इसके अलावा ट्रेनों में मिलने वाले नाश्ते की कीमतें भी कम की जाएगी.

आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रेलवे राजधानी, शताब्दी और दूरंतो एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों का किराया कम करने जा रही है.ऐसा इसलिए सम्भव हो पा रहा है , क्योंकि रेलवे की ओर से मिलने वाले खाने पर टैक्स कम कर दिया गया है इस कारण टिकट दरों में कमी की गई है.इस विषय में वित्त मंत्रालय ने आदेश जारी कर कहा था कि ट्रेन और प्लेटफॉर्म पर मिलने वाले खाद्य पदार्थ और पेय जल पर जी.एस.टी. की समान दर लागू की जाए.

उल्लेखनीय है कि टैक्स कटौती के बाद अब किराया कम होने से राजधानी, शताब्दी और दूरंतो के फस्र्ट ए.सी. और चेयर कार में नाश्ता 90 रुपए में मिलेगा , वहीं सैकेंड और थर्ड ए.सी. सहित चेयर कार में यह 70 रुपए में मिलेगा, जबकि दूरंतो के स्लीपर में 40 रुपए में नाश्ता दिया जाएगा. रेलवे की ओर से दी गई इस रियायत से रेल यात्रियों को थोड़ी राहत तो मिल जाएगी.

यह भी देखें

कितना होगा बुलेट ट्रेन का किराया ?

आखिर क्यों डाले जाते है रेल की पटरियों के बीच में पत्थर..?

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -