लखनऊ : मुलायम परिवार में मचे पारिवारिक कोहराम पर विराम नहीं लगने तथा अखिलेश को सीएम का चेहरा नहीं बताने से इसका प्रदेश में गलत सन्देश जाने से फिक्रमंद मुलायम के भाई रामगोपाल ने पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह को शनिवार को चिट्ठी लिखकर अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की है.
बता दें कि रामगोपाल ने चिठ्ठी में लिखा है कि अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर आगे नहीं करना अखिलेश को कमजोर करना होगा. ऐसा करना पार्टी के लिए बड़ा नुकसानदायक साबित हो सकता है. उन्होंने यह भी कहा है कि अखिलेश को सीएम चेहरे के तौर पर आगे नहीं करने से कार्यकर्ताओं और पार्टी स्तर पर भ्रम फैलेगा जो हित में नहीं है.
बताया जा रहा है कि इस चिट्ठी के बाद मुलायम सिंह ने रामगोपाल यादव को मिलने के लिए बुलाया लेकिन मुलायम सिंह ने रामगोपाल की बात मानने से इंकार करते हुए उल्टे उन्हें झिड़की दी और अपनी नाराजगी बता दी. मुलायम के इस फैसले से चाचा शिवपाल खुश हैं, लेकिन रामगोपाल नाराज हैं.