राजस्थान चुनाव: कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रमोद तिवारी ने कहा- जनता जैसा दूल्हा चाहेगी वैसा ही मिलेगा
राजस्थान चुनाव: कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रमोद तिवारी ने कहा- जनता जैसा दूल्हा चाहेगी वैसा ही मिलेगा
Share:

अजमेर: देश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी अभी कम नहीं हुई है। जानकारी के अनुसार बता दें कि मध्यप्रदेश के बाद अब 7 दिसंबर को राजस्थान में मतदान होना है और इस बीच भाजपा और कांग्रेस पार्टी के राजनेताओं द्वारा जनता को रिझाने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है। यहां बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रमोद तिवारी ने कहा कि राजस्थान, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनेगी, जनता ने सत्तापरिवर्तन का मन बना लिया है। वहीं उन्होने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत होगी। 

मध्यप्रदेश चुनाव: बाबूलाल गौर ने कहा- बहू को टिकट दिलाने में कांग्रेस ने की मदद

इसके साथ ही प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस तो बिन दूल्हे की बारात की तरह काम कर रही है जनता जैसा दूल्हा चाहेगी वैसा ही दूल्हा मिलेगा। इसके अलावा तिवारी ने अजमेर में कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी करने के बाद प्रेस से चर्चा की और इस दौरान उन्होने कहा कि राजस्थान में भाजपा सरकार की विदाई हो रही है और कांग्रेस की सरकार बनेगी। वहीं तिवारी ने कहा कि भाजपा को घोषणा पत्र जारी करने के बजाय जो जनता से वादे किए पूरे कर बताने चाहिए थे।  

मध्यप्रदेश चुनाव: वोट डालने में पिछड़े प्रदेश के शहर, 80% मतदान का लक्ष्य रहा दूर

गौरतलब है कि देश में भाजपा शासित सरकार बना है। वहीं कांग्रेस ने इस विधानसभा चुनाव में जमकर मेहनत की है और अब कांग्रेस भी जीत का दावा कर रही है। लेकिन जनता ने प्रदेश के लिए किसे चुना है। ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। वहीं बता दें कि तिवारी ने बड़े स्वर में कहा कि भाजपा ने पहले इंसान को बांटा, अब भगवान को बांट रहे हैं और महापाप कर रहे हैं। जिनको भगवान भी माफ नहीं करेगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री के चेहरे के सवाल पर कहा कि कांग्रेस तो शादी की तरह बारात बनकर कार्य कर रही है। जनता जैसा दूल्हा चाहेगी, उसको वैसा ही दूल्हा लाकर देंगे।


खबरें और भी 

राजस्थान चुनाव: पहली बार विधानसभा चुनाव में उतरे सचिन पायलट को यूनुस खान से मिलेगी कड़ी टक्कर

राजस्थान चुनाव में दिखेगा राजघरानों का जलवा, 5 रॉयल परिवारों के सदस्य लड़ रहे चुनावी जंग

राजस्थान चुनाव: अमित शाह ने भरी हुंकार, कहा मोदी जी के नेतृत्व और राहुल बाबा की कांग्रेस में होगा मुकाबला

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -