धोनी,विराट और राहुल से सीखी बातो पर करूँगा अमल : रहाणे
धोनी,विराट और राहुल से सीखी बातो पर करूँगा अमल : रहाणे
Share:

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट के ज़िम्बाबवे दौरे के लिए टीम में भारी बदलाव के साथ ही टीम की कमान अजिंक्य रहाणे को सौंपी गई है. इस पर रहाणे ने कहा की धोनी, विराट और राहुल द्रविड़ से कप्तानी की सीखी बातों पर अमल करने की पूरी कोशिश करेंगे. BCCI से बातचीत में रहाणे ने कहा कि कप्तानी एक चैलेंजिंग जॉब है और वो इसे पूरी तरह निभाने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि मुझे टीम इंडिया की कप्तानी मिलने की बिलकुल उम्मीद नहीं थी. उन्होंने हरभजन के टीम के चुने जाने पर कहा की हरभजन सिंह को टीम में शामिल किए जाने से रणनीति बनाने में मदद लेंगे.

कप्तानी के बारे में पूछे जाने पर रहाणे ने कहा कि उन्होनें धोनी, विराट और राहुल द्रविड़ से बहुत कुछ सीखा है. धोनी ने उन्हें संयमित रहकर मैच को अपने रूख में पलटा जाता है ये सीखा है, विराट से अग्रसिव रहते हुए अपने खेल को कैसे निखारें और राहुल द्रविड़ से बिल्कुल साधारण रहते हुए टीम को फायदा पहुंचाया जाए ये सब सीखा है. साथ ही रहाणे ने कहा कि, 'ज़िम्बाबवे दौरे पर कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, अब उनका सही इस्तेमाल करना मेरी ज़िम्मेदारी है और हम इस दौरे से बेहतर करके ही लौटेंगे.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -