पुणे हिंसा : महाराष्ट्र में कई बसों में तोड़फोड़, हालात बने हुए तनावपूर्ण
पुणे हिंसा : महाराष्ट्र में कई बसों में तोड़फोड़, हालात बने हुए तनावपूर्ण
Share:

पुणे : महाराष्ट्र के पुणे में भीमा-कोरेगांव लड़ाई की बरसी पर भड़की चिंगारी ने जहां पूरे महाराष्ट्र को अपनी आघोष में ले लिया है. इसमें एक व्यक्ति की जान भी चली गई है, जिसके बाद ये हिंसा पूरे राज्य में फैल गई. इस मामले में राज्य सरकार ने न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं.वहीं हिंसा के खिलाफ बुधवार को कई संगठनों ने बंद रखा है.

वहीं आज पुरे महाराष्ट्र के डब्बावालों ने सर्विस को ठप  रखा है .इसके लिए उन्होंने अपने ग्राहकों से खुद अपना टिफिन लाने को कहा है. इनके अलावा महाराष्ट्र बंद के कारण स्कूल बसों की सर्विस बंद रही .जिसके चलते स्कूलों ने अभिभावकों को बच्चों को स्कूल छोड़ने को कहा है.

लाइव अपडेट्स 

10: 37 AM: मुंबई पुलिस ने ट्रैफिक के लिए एडवाइजरी जारी की, कांडवाली, जोगेश्वरी, विकरोली आदि में ट्रैफिक प्रभावित

10:35 AM: हिंसा को रोकने के लिए राज्य रिजर्व पुलिस फोर्स की 30 कंपनियां तैनात.

10: 27 AM: बुलढाणा में कई जगह बसों में तोड़-फोड़, यातायात ठप. कई जगह धरना-प्रदर्शन जारी.

10:15 AM: चंद्रपुर के बल्लारपुर में बसों में तोड़-फोड़ की गई.

09:23 AM: पुणे में कई स्कूल बंद हैं. क्लास नहीं चलेंगी हालांकि स्टाफ और टीचर्स को स्कूल आने को कहा गया है.

09:22 AM: मुंबई पुलिस ने हिंसा मामले में 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया, 100 को हिरासत में लिया.

08:55 AM: पालघर में बस सेवा पूरी तरह से ठप हुई, पालघर रेलवे स्टेशन की कैंटीन भी बंद.

वहीं पुलिस की शुरुआती जांच में हिंसक झड़पों में भगवा झंडा लिए लोगों के शामिल होने की बात कही गई है. वहीं पुलिस के अनुसार विवाद 29 दिसंबर की रात से शुरू हुआ था. हालांकि, आरएसएस समेत अन्य कई संगठनों ने इस हिंसा की कड़ी निंदा की है.

आपको बता दें कि मंगलवार को मुंबई के अलावा, हड़पसर व फुरसुंगी में सरकारी और प्राइवेट बसों पर पथराव किया गया. लगभग 134 महाराष्ट्र परिवहन की बसों को नुकसान पहुंचा है. हिंसा की वजह से औरंगाबाद और अहमदनगर के लिए बस सेवा निरस्त कर दी गई थी. मंगलवार शाम चार बजे के बाद पुणे से अहमदनगर के बीच सभी बस सेवाएं बहाल हो गईं.

साथ ही प्रदर्शन की वजह से मुंबई का ईस्टर्न हाइवे भी कई घंटों तक जाम रहा. डीजीपी गणेश शिंदे ने बताया कि भीमा-कोरेगांव में हुई हिंसा के मामले में पुणे के पिंपरी पुलिस स्टेशन में 2 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

पुणे हिंसा पर संसद में आज हो सकता है हंगामा

हिंसा की आग में झुलसता महाराष्ट्र आज बंद

जानिए किनके भाषण से पुणे में भड़की हिंसा

मुंबई समेत महाराष्ट्र में फैल रही पुणे हिंसा की आग

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -