बच्चों के टिफिन के लिए बनायें पिज़्ज़ा सैंडविच
बच्चों के टिफिन के लिए बनायें पिज़्ज़ा सैंडविच
Share:

अगर आपका बच्चा हमेशा अपना टिफिन बिना खाए ही वापस आ जाता है तो इस बार आप उसके टिफिन में पिज़्ज़ा सैंडविच बना कर दे. पिज़्ज़ा सैंडविच बहुत ही स्वादिष्ट होता है. यह बनाने में बहुत आसान होता है और इसे बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता है. अपने टिफिन में पिज़्ज़ा सैंडविच देखकर आपका बच्चा बहुत खुश हो जाएगा. आइए जानते हैं पिज़्ज़ा सैंडविच बनाने की रेसिपी. 

सामग्री

ब्रेड स्लाइस- 2 ,पिज्जा सॉस- 4 टीस्पून,टमाटर स्लाइस- 4 ,जैतून के टुकड़े- 6 ,जलपेनो टुकड़े- 4 ,प्याज स्लाइस- स्वादानुसार ,चिली फलैक्स- ¼ टीस्पून ,मिक्सड हर्ब्स- ¼ टीस्पून,मोजरेला चीज (कद्दूकस किया हुआ)- मुट्ठी भर ,मक्खन- 1 टीस्पून 

विधि

1- पिज़्ज़ा सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले ब्रेड स्लाइस पर पिज़्ज़ा सॉस लगाएं. 

2- अब इसके ऊपर टमाटर के स्लाइस, जैतून के टुकड़े, जलपेनो के टुकड़े और प्याज के स्लाइस रखें. 

3- अब इसके ऊपर चिल्ली फ्लेक्स, मिक्स हर्ब्स और मोज़ेरेला चीज़ छिड़के.  

4- अब एक तवे को गर्म करके इसमें थोड़ा सा बटर डालें. अब सैंडविच को दोनों तरफ से हल्का ब्राउन होने तक सेके. 

5- लीजिए आपका पिज़्ज़ा सैंडविच बनकर तैयार है.

 

बच्चों को बहुत पसंद आएंगे एगलेस वाइट वनीला कप केक

आपके भोजन करने का तरीका खोलेगा आपकी बंद किस्मत

बारिश के मौसम में लीजिए गरमा गरम आलू दाल टिक्की का मजा

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -