जीएसटी परिषद्  की सिफारिशों  से लोग होंगे लाभान्वित - मोदी
जीएसटी परिषद् की सिफारिशों से लोग होंगे लाभान्वित - मोदी
Share:

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल शुक्रवार को कहा कि जीएसटी की काउन्सिल द्वारा कल बैठक में की गई सिफारिशों से आम आदमी को ज्यादा फायदा होगा.वहीँ इससे कर प्रणाली को भी मजबूती मिलेगी.जन भागीदारी सरकार का आधार होने से सभी फैसले जनहित में और लोगों को केंद्र में रखकर लिए गए हैं.

बता दें कि जीएसटी की सिफारिशों से जुडी इस बात को पीएम मोदी ने अपने ट्वीट के जरिये व्यक्त किया. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, 'ये सिफारिशें हमें जीएसटी पर विभिन्न पक्षों से लगातार मिल रहे सुझावों की भावनाओं के अनुरूप की गई हैं.इसके अलावा उन्होंने इस बात को ज़ोर देकर कहा कि सरकार देश के आर्थिक एकीकरण के लिए अथक परिश्रम कर रही है.

उल्लेखनीय है कि कल गुवाहाटी में हुई जीएसटी परिषद् की 23वीं बैठक में आम आदमी को राहत देने वाले फैसले लिए गए थे.अरुण जेटली की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में परिषद् ने सिर्फ 50 चीज़ों को ही 28% कर के दायरे में रखे जाने के साथ ही 177 चीज़ों पर GST की दर को कम करने की सिफारिश की थी.जीएसटी की इस घोषणा से उपभोक्ताओं के साथ व्यवसायियों को भी राहत मिलेगी.

यह भी देखें

नोटबंदी पर जनता मोदी के साथ

पीएम नरेंद्र मोदी ने दी कोलकाता व खुलना यात्री ट्रेन को हरी झंडी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -