आईपीएल ऑक्शन में पवन नेगी ने फिर चौकाया
आईपीएल ऑक्शन में पवन नेगी ने फिर चौकाया
Share:

इंडियन प्रीमियर लीग -11 के लिए आज खिलाड़ियों की नीलामी का दूसरा दिन है. ऑक्शन शुरू हो चूका है. पहले दिन की तरह आज रविवार को भी देश और दुनिया के क्रिकेट सितारों और टीम के मालिकों का जमावड़ा लग चूका है. जहा आज दिन भर कल के अनसोल्ड प्लेयर पर धन वर्षा होगी. आज का दिन बेहद रोमांचक और दिलचस्प होगा. क्योकि आज कई बड़े नामों के भाग्य का फैसला होना है. आज करीब अस्सी खिलाड़ी और नीलामी की दौड़ में शामिल है. लेकिन सब से ज्यादा जिज्ञासा पहले दिन खरीदारों को तरसे क्रिस गेल, जो रूट और ईशांत शर्मा, मुरली विजय, पार्थिव पटेल, हाशिम आमला जैसे बड़े नामों को लेकर बनी हुई है. दूसरे दिन के पहले राउंड में भारतीय खिलाड़ियों में चौकाने वाली बात ये रही कि पिछले साल आईपीएल में बड़ी रकम पाने वाले पवन नेगी को इस बार सिर्फ एक करोड़ मिले.

  1. पवन नेगी (1 करोड़) RCB ने RTM के जरिए खरीदा
  2. वॉशिंगटन सुंदर (3.2 करोड़) RCB ने खरीदा
  3. मनोज तिवारी (1 करोड़) पंजाब ने खरीदा
  4. ट्रेविस हेड और कोलिन इनग्राम पर नहीं लगी बोली
  5. मनदीप सिंह (1.4 करोड़) RCB ने खरीदा
  6. एलेक्स हेल्स, इयोन मॉर्गन, शॉन मार्श और लेंडल सिमंस पर नहीं लगी बोली
  7. सौरभ तिवारी (80 लाख) मुंबई ने खरीदा
  8. इविन लुईस (3.8 करोड़) मुंबई ने खरीदा
  9. मुरुगन अश्विन (2.2 करोड़) RCB ने खरीदा
  10. इकबाल अब्दुल्ला और शिविल कौशिक नहीं बिके
  11. गौतम कृष्णप्पा (6.2 करोड़) RR ने खरीदा
  12. साई किशोर, तेजस बरोका और जगदीश सुचित पर नहीं लगी बोली
  13. शाहबाज नदीम (3.2 करोड़) दिल्ली ने खरीदा
  14. के सी करिअप्पा पर नहीं लगी बोली
  15. राहुल चाहर (1.9 करोड़) मुंबई ने खरीदा

    आईपीएल 2018 : अनकैप्ड खिलाड़ी पर लगी चौंकाने वाली बोली

    इंडियन प्रीमियर लीग ऑक्शन का आज दूसरा दिन इन पर होगी निगाहें

    आईपीएल की इस टीम में है सारे उम्रदराज खिलाड़ी


     
रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -