ट्रैन में यात्री हुए परेशान
ट्रैन में यात्री हुए परेशान
Share:

सोमवार को दरभंगा-हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को यात्रियों ने बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर प्रवेश करते ही चेन पुलिंग कर रोक दिया. यात्रियों ने जब दरभंगा-हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को रोक रखा  था  तब ट्रैन करीब 15 घंटे की देरी से स्टेशन पहुंच रही थी . ट्रैन जैसे ही रुकी कुछ यात्री प्लेटफार्म  की तरफ दौड़ने लगे. यात्रियों ने ट्रैन के आगे चलते ही बार-बार चेन पुलिंग करना शुरू कर दिया. रेलवे पुलिस फाॅर्स के पहुंचने के बाद ट्रेन पूरी तरह से प्लेटफार्म पर  पहुंच सकी.

प्लेटफार्म पर पहुंचते ही ट्रैन के यात्रियों ने केटरिंग स्टालों पर एक साथ पहुंचना शुरू कर दिया. प्लेटफार्म के सभी पानी के नल पर यात्रियों की भीड़ जमा हो गई. सभी यात्रियों ने नल से पानी भरना शुरू कर दिया. दअरसल ट्रैन 15 घंटे की देरी से चल रही थी. इसी वजह से यात्री बिना पानी और खाने के परेशान हो रहे थे. गौरतलब है कि दरभंगा से सिकंदराबाद जाने वाली स्पेशल ट्रेन का स्टॉपेज राउरकेला के बाद झारसुगड़ा और झारसुगड़ा से सीधे बिलासपुर रेलवे स्टेशन था. स्पेशल ट्रेन का स्टॉपेज काफी दूरी पर है. ट्रेन में पेंट्रीकार भी नहीं है. इस कारण ट्रैन के यात्री बिलासपुर स्टेशन पहुंचने तक खाने-पीने का कोई सामान नहीं ले पाए थे. 

सड़क दुर्घटना में कार पलटी

विश्वविद्यालय के छात्रों ने किया एक अनूठा प्रयोग

राज्य में 10वीं और 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -