ईंधन की कीमतों को लेकर पीएम ने की चर्चा, कहा OMC नहीं देगी और सब्सिडी
ईंधन की कीमतों को लेकर पीएम ने की चर्चा, कहा OMC नहीं देगी और सब्सिडी
Share:

नई दिल्ली: देश में पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों को लेकर हाहाकार मचा हुआ है, सरकार द्वारा पेट्रोल डीज़ल की कीमतों पर 2.50 रुपए प्रति लीटर की कटौती करने के बाद भी आम आदमी पर से दबाव कम नहीं हुआ है. ऐसे में पीएम मोदी ने ईंधन की कीमतों को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ विचार विमर्श किया है, साथ ही पीएम मोदी ने इस मुद्दे पर एक बैठक भी बुलाई है.

त्रिपुरा सरकार का सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, 14.2 प्रतिशत बढ़कर मिलेगा वेतन और पेंशन

बताया जा रहा है कि पीएम मोदी की बैठक में यह निर्णय लाया जा सकता है कि  तेल विपणन कंपनियां (ओएमसी) को ईंधन की कीमतों में और सब्सिडी देने के लिए नहीं कहा जाए. इससे पहले भारत सरकार ने 4 अक्टूबर को पेट्रोल डीज़ल की कीमतों पर 2.50 रूपये की कटौती की थी, जिसमे सरकार ने कहा था कि इस एक्साइज ड्यूटी कटौती का 1.50 रुपया सरकार वहन करेगी, जबकि अन्य 1 रूपये प्रति लीटर तेल विपणन कंपनियों के जरिए वहन किया जाएगा.

759 अंकों की भारी गिरावट के साथ 6 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा सेंसेक्स

इसके बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राज्य सरकारों से भी कीमतों में कटौती करने की अपील की थी, ताकि पेट्रोल डीज़ल की कीमतों में 5 रुपए प्रति लीटर की कटौती की जा सके. जेटली के अनुरोध के बाद कुछ राज्यों ने सहमति व्यक्त करते हुए तेल की कीमतों में कटौती भी की थी. किन्तु अब जब सरकार ओएमसी कंपनियों से अधिक सब्सिडी न देने के लिए कहने के बारे में विचार कर रही है ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि सरकार ईंधन के दाम कम करने के लिए क्या कदम उठाती है. 

खबरें और भी:-

बाज़ार में आई बहार, सेंसेक्स 732 तो निफ़्टी में 238 अंकों की मजबूती के साथ बंद

डेबिट क्रेडिट कार्ड 16 अक्टूबर से होंगे बंद, जनता की बढ़ेगी परेशानी

विपक्षी पार्टी को मिला सरकार को घेरने का मौका, आज फिर बढे पेट्रोल-डीजल के दाम

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -