आज  देश में पीएम मोदी द्वारा लांच की जायेगी दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना
आज देश में पीएम मोदी द्वारा लांच की जायेगी दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना
Share:

नई दिल्‍ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (रविवार) देश में अपनी महत्वकांक्षी योजना 'आयुष्मान भारत योजना' लांच करेंगे। यह योजना देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना होगी। इस योजना के तहत देश के तक़रीबन 10 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को मुफ्त इलाज की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जायेगी। 

आतंकी भेज कर खुद को बड़ा समझ रहे इमरान


प्रधानमंत्री मोदी ने इस योजना का सबसे पहला एलान 15 अगस्त के मौके पर दिल्ली के लाल किले से जनता को सम्बोधित करते हुए किया था। हालाँकि तब कई राज्यों ने इसे अपनाने से मना कर दिया था। लेकिन अब ओडिशा, तेलंगाना और दिल्ली को छोड़कर देश के सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश इस योजना को अपनाने के लिए राजी हो गए है। पीएम मोदी की इस महत्वकांशी योजना का लाभ देश के 10 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को मिलेगा। 

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 11 लाख परिवारों को दिए गए घर- योगी आदित्यनाथ

 


इस योजना से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक इस योजना में शामिल सभी राज्यों के गरीब परिवारों को सालाना पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। इस योजना की सबसे ख़ास बात यह है कि इसमें शामिल होने के लिए किसी खास उम्र या वर्ग का होना जरुरी नहीं है। यह बच्चों से लेकर बूढ़े तक सभी के लिए है। हालाँकि इसमें शामिल होने के लिए सरकार ने व्यक्ति की आर्थिक स्थिति को लेकर कुछ शर्ते जरूर रखी है। इसके साथ ही यह योजना देश में आने वाले चुनावों में बीजेपी के लिए अत्यंत लाभकारी भी साबित हो सकती है।


ख़बरें और भी 

राफेल डील: क्या पीएम देशवासियों से झूट बोल रहे हैं, जवाब दें रक्षा मंत्री- ओवैसी

उग्र हुआ राफेल मुद्दा, कांग्रेस ने कहा पीएम पद के योग्य नहीं मोदी तत्काल इस्तीफा दें

राफेल मुद्दे पर गृह मंत्री का जवाब, कहा बिना सबूत के आरोप न लगाएं राहुल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -