वनडे मैच- रोहित शर्मा करेंगे टीम की कप्तानी
वनडे मैच- रोहित शर्मा करेंगे टीम की कप्तानी
Share:

धर्मशाला मैदान में रविवार को भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ पहला वन-डे मैच खेलने उतरेगी, इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा होंगे, क्योकि विराट कोहली को श्रीलंका के साथ होने वाली वन-डे और टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है. रोहित पहली बार राष्ट्रीय टीम की कप्तानी करेंगे, वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं. उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने तीन बार आईपीएल का खिताब जीता है.

श्रीलंका के खिलाफ वन-डे मैच में रोहित शर्मा पर कप्तानी के साथ ही बल्लेबाजी करने का भी दबाव रहेगा. इस मैच में विराट कोहली की अनुपस्थिति में भारतीय टीम पर एक बड़ा रन स्कोर खड़ा करने में थोड़ी परेशानी होगी. बल्लेबाजी के लिए रोहित के साथ ही शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी और अंजिक्य रहाणे से काफी उम्मीदे है.

श्रीलंका के खिलाफ वन डे मैच में भारत कि टीम-  रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल.

श्रीलंका वन-डे टीम-  थिसारा परेरा, धनंजय डी सिल्वा, चामिरा, सचिथा पाथिराना, कुशल परेरा, उपुल थंरगा, दानुष्का गुणाथिलका, लाहिरू थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, असेला गुणारत्ने, निरोशन डिकवेला, चाटुरंगा डी सिल्वा, अकिला धनंजय, सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप और सदीरा समरविक्रमा.

खिलाड़ियों में खुद को साबित करने की भूख है- रवि शास्त्री

रवि शास्त्री ने श्रीलंका पर कसा तंज

रोहित को मिली वनडे और टी-20 की कमान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -