देश में टेलीफोन ग्राहकों की संख्या हुई 119 करोड़
देश में टेलीफोन ग्राहकों की संख्या हुई 119 करोड़
Share:

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने शुक्रवार को एक आंकड़ा जारी कर बताया कि देश में टेलीफोन ग्राहकों की संख्या 2017 के दिसंबर में बढ़त के साथ 119.06 करोड़ ग्राहक दर्ज की गई. ये आंकड़ा इसके पिछले महीने तक 118.58 करोड़ ग्राहकों का था. शुक्रवार को जारी किए गए इन आंकड़ों में इस बात की जानकारी भी दी गयी कि शहरों में टेलीफोन ग्राहकों की संख्या में 0.49 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली. ये संख्या 2017 के दिसंबर में 68.48 करोड़ हो गई, जबकि नवंबर में ये संख्या 68.48 करोड़ थी.

वहीं ग्रामीण ग्राहकों की संख्या में 0.28 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली. इस समीक्षागत अवधि के दौरान देश में टेलीफोन घनत्व बढ़कर 91.90 फीसदी हो गया, जोकि एक महीने पहले 91.61 फीसदी थी. ट्राई ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वायसलेस ग्राहकों (जीएसएम, सीडीएमए, एलटीई) की संख्या नवंबर तक 116.24 करोड़ थी. इन आंकड़ों में भी वृद्धि देखने को मिली है.

दिसंबर अंत तक वायरलेस यूजर्स की संख्या बढ़कर 116.74 करोड़ हो गई. इस प्रकार से इन संख्या में 0.43 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई. इस दौरान देश में वायरलेस ग्राहकों का घनत्व 89.81 फीसदी से बढ़कर 90.11 फीसदी हो गया. ट्राई ने अपनी जानकारी में मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के आंकड़ों का खुलासा करते हुए कहा कि इस दौरान नंबर पोर्टेबिलिटी के कुल 74.3 लाख अनुरोध मिले.

 

बीएसएनएल ने पेश किये दो नए और किफायती रिचार्ज प्लान

खुशखबरी: देश के सभी स्मार्टफोन्स पर जियो का तगड़ा कैशबैक ऑफर

रेडमी नोट 5 और रेडमी नोट 5 प्रो पर जियो ने पेश किया बम्पर ऑफर

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -