हवाई यात्रा के साथ ही फिर महंगी हुई गैस
हवाई यात्रा के साथ ही फिर महंगी हुई गैस
Share:

नई दिल्ली : देश में जहाँ जेट ईंधन के दाम में 9.2 फीसदी की मजबूती देखने को मिली है, तो वहीँ यह भी देखने को मिल रहा है कि गैर सब्सिडीशुदा रसोई गैस की कीमत में 21 रुपए प्रति सिलिंडर बढ़ोतरी को अंजाम दिया गया है. इस मामले में बुधवार को तेल कंपनियों ने घोषणा करते हुए यह बताया है कि लगातार चौथे महीने में यह बढ़ोतरी देखने को मिली है. बता दे कि राजधानी में जेट ईंधन का भाव 9.2 फीसदी की मजबूती के साथ 46,729.48 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया है.

गौरतलब है कि विमानन कंपनियों की परिचालन लागत में जेट ईंधन का कुल 40 फीसदी का योगदान है. फ़िलहाल तेल कम्पनियो को ताजा मूल्य वृद्धि नकदी संकट से जूझते हुए देखा जा रहा है, वहीँ यह भी कहा जा रहा है कि यह बोझ अभी और भी बढ़ सकता है.

बात करें तेल कंपनियों की तो गैर-सब्सिडीशुदा एलपीजी की कीमतें भी बढ़ाई गई है. बताया जा रहा है कि उपभोक्ताओं को 12 सिलिंडर का कोटा खत्म होने के बाद 14.2 किलो के सिलिंडर के लिए 21 रुपए अतिरिक्त देना होंगे. वहीँ गैर-सब्सिडीशुदा रसोई गैस की कीमत भी 548.50 रुपए हो गई है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -