नोकिया 9, नोकिया 1 और नोकिया 6 की भारत में लॉन्चिंग डेट का खुलासा
नोकिया 9, नोकिया 1 और नोकिया 6 की भारत में लॉन्चिंग डेट का खुलासा
Share:

दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नोकिया जल्द ही भारत में अपने तीन नए हैंडसेट पेश करने जा रही है. कंपनी अपना नोकिया 9, नोकिया 1 और नोकिया 6 स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी कर रही है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्मार्टफोन्स को अप्रैल महीने के अंदर भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है. गौरतलब है कि कंपनी ने अपने नोकिया 6 (2018) स्मार्टफोन को चीनी बाजार में पहले ही लांच कर दिया था.

कंपनी ने अपने इस हैंडसेट में 5.5 इंच की HD डिस्प्ले दी है. ये स्मार्टफोन 2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर पर काम करता है जबकि इसे एंड्रॉइड 7.1.1 नोगाट पर बेस्ड किया गया है. इस हैंडसेट को दो इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया गया है. जिसमे कि एक 32 जीबी की स्टोरेज के साथ आएगा और दूसरा 64 जीबी की स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. इसमें 4 जीबी की रैम दी गयी है. फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में 3000 एमएएच बैटरी उपलब्ध कराई गई.

वहीं नोकिया 1 हैंडसेट की बात की जाए तो कंपनी ने इसमें एचडी डिस्प्ले दी है जिसका रिजोल्यूशन पिक्सल 720 x 1280 है. इस हैंडसेट में 1 जीबी रैम और 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है. ये स्नैपड्रैगन 212 चिपसेट पर काम करता है. इसे लगभग 6,550 रुपये की कीमत पर लांच किया जाएगा.

जबकि नोकिया 9 की बात की जाए तो कंपनी ने इसमें 5.5 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले दी है. ये हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट पर कम करता है. इसमें 6 जीबी की रैम और 128 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इस ड्यूल रियर कैमरा हैंडसेट में 12 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्सेल के दो कैमरे दिए गए है. जबकि इसके फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का कैमरा आता है. इसको पावर बैकअप देने के लिए इसमें 3250 एमएएच बैटरी उपलब्ध कराई गई है. इसे 50,920 रुपये की कीमत पर लांच किया जा सकता है.

 

अब 3 नए रंगों के साथ Asus पेश करेगा शानदार स्मार्टफोन

रेडमी ने भारत में लांच किया अपना ये स्मार्ट फोन

4000 से कम में लांच हुआ ये 4G-Volte स्मार्टफोन

 

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -