कहाँ सीसीटीवी में कैद हुआ नक्सली हमले का पूरा दृश्य ?

बीजापुर: भैरमगढ़ के दुर्गा मन्दिर में शनिवार रात को भाजयुमो के अध्यक्ष मुरलीकृष्ण नायडू पर हुए नक्सली हमले का पूरा दृश्य सीसीटीवी में कैद हो गया. इस आधार पर पुलिस हमलावरों की पहचान कराने में जुट गई है.शनिवार रात को करीब 8 बजे दुर्गा मन्दिर में भाजयुमो अध्यक्ष मुरलीकृष्ण नायडू पर नक्सलियों ने गोलियां चलाकर और कुल्हाड़ी से हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था.

मन्दिर में अलग –अलग कोने में लगे सीसीटीवी में हमले के घटनाक्रम का पूरा दृश्य कैद हो गया. पिस्टलधारी हमलावर ने सिर्फ 30 सेकंड में 5 फायर कर दिए थे, जिसमें दो गोलियां लगी थी .

बताया जा रहा है कि सीसीटीवी में कैद एक दृश्य में हमलावर मुरली को मंदिर से बाहर आने का इशारा कर रहा है ,लेकिन जब मुरली बाहर नहीं निकले तो हमलावर अंदर आ गया और मुरली पर ताबड़तोड़ फायर कर दिए.

दो गोली चली. पहली गोली कमर को चीरते हुए निकल गई फिर भी मुरली भागने लगे तो हमलावर ने 4 और फायर कर दिए. अचानक चार हमलावर जिनमें दो नकाबपोश और दो खुले चेहरे वाले थे , वहाँ आ गये उन्होंने मुरली की पीठ पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया.

पुलिस फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान करेगी.इसमें आत्म समर्पित नक्सलियों की भी मदद ली जाएगी. .

- Sponsored Advert -

Most Popular

मुख्य समाचार

मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -