नवरात्री पर 10 महाविद्या, दिलाती है हर समस्या से छुटकारा
नवरात्री पर 10 महाविद्या, दिलाती है हर समस्या से छुटकारा
Share:

हिन्दू धर्म में जब भी नवरात्रि का त्यौहार आता है लोगो के मन देवी देवताओं के प्रति भक्ति भाव की धारा बहने लगती है लोग बड़ी धूम धाम से इस त्यौहार को मनाते है और जगह जगह देवी देवताओं के पंडाल लगाकर उन्हें स्थापित करते है आस पड़ोस के लोग उन देवी देवताओं की प्रतिमा के दर्शन को जाते है, क्या आपको पता है की नवरात्रि का त्यौहार एक साल में 4 बार आता है यह त्यौहार वसंत, आषाढ़, अश्विन और माघ में आता है लेकिन हम सिर्फ अश्विन और वसंत ऋतु में आने वाले नवरात्रि को मनाते हैं, लेकिन बाकि दोनों नवरात्रि गुप्त कहलाए जाते हैं-

आपको बता दें की जैसे हम अश्विन और वसंत ऋतु में आने वाले नवरात्रि को मनाते हैं, ठीक वैसे ही ये गुप्त नवरात्रि को भी 9 दिन तक मनाया जाता है. यह नवरात्री के दिन भी व्रत रखें जाते है.  इस नवरात्रि में पहले दिन यानि प्रतिप्रदा को घटस्थापना होती है और फिर रोज़ सुबह-शाम दुर्गा माता की पूजा की जाती है, अष्टमी या नवमी के दिन कन्या-पूजन के साथ व्रत सम्पन्न किया जाता है.

इसके अलावा जो सिद्धियां प्राप्त करने के लिए यह नवरात्रि रखते हैं, वे 10 महाविद्या की साधना करते है तंत्र साधना के वक़्त बहुत सावधानी बरतनी पड़ती है. इसीलिए सलाह दी जाती है कि यह साधना अपने गुरु के निर्देशन में ही करें वरना इसके कई विपरीत हानि कारक प्रभाव पड़ सकते हैं. गुप्त नवरात्रि के दिन इनकी पूजा करने से विभिन्न दुखो का निवारण हो जाता है.

पहली महाविद्या माँ काली की होती है इनकी पूजा करने से किसी भी बीमारी या अकाल मृत्यु से बचा जा सकता है.

दूसरी महाविद्या माँ श्मशान तारा की होती है जो हमे तीव्र बुद्धि और रचनात्मक शक्ति प्रदान करती हैं

तीसरी  महाविद्या त्रिपुर सुंदरी की होती है अगर कोई भी काम ऐसा है जो सपन्न नहीं हो पा रहा है तो वह त्रिपुर सुंदरी की आराधना कर सकता है.

चौथी माँ भुवनेश्वरी जो सभी की इच्छाएं पूरी करती हैं.

पांचवी यह देवी की साधना करके सभी प्रकार की रोज़गार सम्बन्धी मसले दूर होते हैं.

छठवीं भैरवी माँ इनकी आराधना करके विवाह में आई सारी बाधाओं से मुक्ति मिलती है.

सातवीं माता धूमावती है ये देवी की बुरी नजर, तंत्र-मंत्र, जादू-टोने, भूत-प्रेत से मुक्ति पाने के लिए धूमावती माँ को प्रसन्न किया जाता है

आठवीं माँ बगलामुखी होती है इनको खुश कर के किसी भी समस्या का समाधान निकला जा सकता है.

नौवीं देवी मातंगी ये घर-ग्रेह्स्थी से जुडी हर दिक्कत का उपाय बताती है.

दसवीं ये धन और सुंदरता की देवी हैं इनकी साधना से सभी प्रकार के भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है.

 

सुबह सुबह करें कुछ ऐसे अपने हाथों की हथेलियों के दर्शन तो मिलेगा परेशानियों से छुटकारा

तो क्या आपका नाम भी अंग्रेजी के D अक्षर से शुरू होता है

जनेऊ को कच्चा धागा समझने की गलती बिलकुल न करें

अगर आप नौकरी में सफलता पाना चाहते है तो ये करें काम

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -