भारी विरोध के बाद भी नहीं माने सिद्धू, इमरान के न्योते पर फिर जायेंगे पाकिस्तान
भारी विरोध के बाद भी नहीं माने सिद्धू, इमरान के न्योते पर फिर जायेंगे पाकिस्तान
Share:

इस्लामाबाद. पंजाब सरकार के मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू कुछ महीनों पहले ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के न्योते पर उनके एक समारोह में शामिल हुए थे. इसके बाद देश में उनकी बहुत आलोचना भी हुई थी, लेकन लगता है सिद्धू साहब ने इस आलोचना से भी सबक नहीं लिया और अब वे दोबारा पाकिस्तान जाकर इमरान खान के एक और कार्यक्रम में शामिल होने का मन बना रहे है. 

आईसीसी ने भारत के खिलाफ हर्जाने के पाकिस्तान के दावे को ठुकराया

दरअसल भारत और इसके पड़ोसी देश पाकिस्तान में काफी समय से विवादों में चले आ रहे करतारपुर साहिब गलियारे को आख़िरकार दोनों देशों की सरकारों की अनुमति मिल ही गई है और इस आगामी 28 नवंबर को पाकिस्तान में इस गलियारे के निर्माण कार्य का शिलन्यास भी  किया जायेगा. इस पल को यादगार बनाने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस मौके पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई है. देश की एक प्रसिद्ध मीडिया एजेंसी ने हाल ही में इस मामले को लेकर पेश की एक रिपोर्ट में यह दावा किया है कि इस कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री इमरान खान ने नवजोत सिंह सिद्धू को एक ख़ास न्योता भेजा है.

अमेरिका के वार पर पाकिस्तान का पलटवार, बोला हमें बनाया जा रहा ‘बलि का बकरा’ 

सूत्रों के मुताबिक खबर है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा भेजे गए न्योते को देख कर पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू फिर गदगद हो गए है और उन्होंने तय कर लिया है कि वे इमरान के इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दोबारा पाकिस्तान जायेंगे. हालाँकि सिद्धू की तरफ से इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. 

ख़बरें और भी 

पाकिस्तान: बलोच लिबरेशन आर्मी ने कबूला, चीन को सबक सिखाने के लिए किया दूतावास पर हमला

करतारपुर साहिब के लिए सीमा तक बनेगा कॉरिडोर

हॉकी वर्ल्ड कप: पाकिस्तानी कप्तान ने कहा इस बार नहीं होगी कोई गलती, मैच के साथ दिल भी जीेतेंगे

अफगानिस्तान : धार्मिक सभा में आतंकी हमला, 40 लोगों की मौत, 60 से ज्यादा गंभीर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -