पीएम मोदी ने ईरान पहुंचते ही गुरुद्वारे में टेका मत्था
पीएम मोदी ने ईरान पहुंचते ही गुरुद्वारे में टेका मत्था
Share:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिवसीय दौरे पर ईरान की राजधानी तेहरान पहुंच गए हैं. मोदी बीते 15 साल में ईरान की यात्रा पर आने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं. ईरान के वित्त व आर्थिक मामलों के मंत्री अली तायेबनिया ने मोदी की अगवानी की. मोदी यहां से भाई गंगा सिंह सभा गुरद्वारे पहुंचे। यहां वे भारतीय मूल के लोगों से भी मिलेंगे।

पीएम के दौरे का मकसद दोनों देशों के परस्पर संबंधों को और मजबूत करना है. संस्कृति एवं पर्यटन के समझौते के अलावा दोनों देशों के बीच आपसी व्यापार में ज्यादा कर से परहेज और परस्पर निवेश को समर्थन देने को लेकर भी समझौता होना है। 

उनकी इस यात्रा के दौरान रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण ईरान के चाबहार बंदरगाह के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किए इससे पहले मोदी का रस्मी स्वागत किया जाएगा. रूहानी मेजबान प्रधानमंत्री के सम्मान में भोज भी आयोजित करेंगे।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -