मोदी ने ओमान में मिनी इंडिया और  200 साल पुराना मंदिर देखा
मोदी ने ओमान में मिनी इंडिया और 200 साल पुराना मंदिर देखा
Share:

मस्कट: पीएम मोदी तीन देशों यात्रा के दौरान अब ओमान के मस्कट में है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को करीब 200 साल पुराने शिव मंदिर गए. रविवार को दोनों देशों के बीच टूरिज्म और मिलिट्री को-ऑपरेशन समेत आठ समझौते हुए. इस शिव मंदिर और मोदी की यात्रा से जुड़े कुछ खास पहलु.


रेगिस्तान के बीच बना है यह शिव मंदिर
मस्कट में मोदी मोतीश्वर मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे.
 इसमें शिवलिंग और हनुमान जी की मूर्ति स्थापित है.
 इस मंदिर के करीब एक कुआं रेगिस्तान के बीच होने के बावजूद यह कभी सूखता नहीं है.
मोदी भारत के पहले पीएम हैं, जो इस मंदिर में पहुंचे हैं.
यह दौरा मरीन स्ट्रैटजी के लिए अहम
दोनों देशों के बीच कारोबार, इन्वेस्टमेंट, एनर्जी, डिफेंस, फूड सिक्युरिटी और रीजनल मामलों में मदद को मजबूत करने पर भी चर्चा हुई.
ओमान पहुंचने पर मोदी को यहां के डिप्टी पीएम सैयद फहद बिन मोहम्मद अल सईद ने रिसीव किया.
प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
इसके बाद पीएम ने मस्कट के स्टेडियम में भारतीय लोगों तीन भाषाओं में लोगों को नमस्कार किया.
मोदी ने अपनी स्पीच में कहा, "मैं चायवाला हूं, इसलिए मुझे मालूम है कि 90 पैसे में चाय भी नहीं आती- हम बीमा दे रहे हैं."
खास बात ये है कि इस स्टेडियम के रॉयल बॉक्स से स्पीच करने वाले मोदी पहले विदेशी मेहमान हैं.
इस बॉक्स का इस्तेमाल सिर्फ ओमान के शाह ही करते आए हैं.
मोदी ने कहा 4 साल होने आए, कोई ये नहीं कहता कि मोदी कितना ले गया.
मेरे देश के प्यारे भाइयों-बहनों आज मैं सर झुकाकर नम्रतापूर्वक कहता हूं कि देश ने जिन आशाओं और अपेक्षाओं से बैठाया है, मोदी ने कहा उसे कभी खरोंच नहीं आने दूंगा।”
मोदी ने कहा 'मेरे साथ बोलिए- भारत माता की जय'
मोदी ने कहा, “आज मैं मेरे सामने भारत के बाहर ओमान की धरती पर एक मिनी इंडिया देख रहा हूं
मोदी की स्पीच सुनने और उनकी एक झलक पाने के लिए यहां 20 हजार से ज्यादा लोग पहुंचे.
ओमान के सबसे बड़े अखबार ‘द टाइम्स ऑफ ओमान’ ने लिखा- इससे पहले किसी विदेशी नेता के हमारे देश के दौरे के वक्त इतना जुनून नहीं देखा गया.

ओमान के सुल्तान से पीएम मोदी की द्विपक्षीय वार्ता आज

रक्षामंत्रालय की आपात बैठक सख्त कार्यवाही की उम्मीद

मोहन भागवत पर तिरंगे के अपमान का आरोप लगा

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -