ख़ास स्टूडेंट्स के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने लांच किये चार नए लैपटॉप
ख़ास स्टूडेंट्स के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने लांच किये चार नए लैपटॉप
Share:

दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने पढ़ने वाले छात्रों को ध्यान में रखते हुए अपने चार नए लैपटॉप लांच किया है. ये चारों ही लैपटॉप्स विंडोज 10 पर आधारित है. माइक्रोसॉफ्ट द्वारा इन लैपटॉप को लांच किए जाने के बाद उम्मीद की जा रही है कि इससे लैपटॉप मार्केट में नयी प्रतिस्पर्धा को जन्म मिलेगा. इन चार लैपटॉप्स में से दो जेपी ने डेवलप किए है जबकि दो लैपटॉप लेनोवो ने विकसित किया है.

Lenovo 100e लैपटॉप में कंपनी ने इंटेल सेलिरॉन अपोलो लेक प्रोसेसर और 2 GB एलपीडीडीआर4 रैम है. इसमें 11.6 इंच की एचडी एंटीग्लेयर डिस्प्ले दी गयी है. इस लैपटॉप की सबसे बड़ी खासियत है इसकी बैटरी लाइफ. कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 10 घंटे का बैटरी लाइफ देने में सक्षम है. Lenovo 100e को करीब 12,100 रुपए में पेश किया है.

लेनोवो को दूसरा लैपटॉप 'Lenovo 300e' टू-इन-वन कनवर्टेबल पीसी के तौर पर पेश किया गया है. इसमें 11.6 इंच की एचडी मल्टीटच डिस्प्ले दी गयी है. इसमें इंटेल पेंटियम प्रोसेसर और 4 GB एलपीडीडीआर4 रैम दी गयी है. ये लैपटॉप 16 GB ईएमएमसी स्टोरेज के साथ आता है. इसे करीब 17,800 रुपए की कीमत से शुरू किया गया है.

जेपी ने Classmate Leap T303 लैपटॉप हैलो सपोर्ट के साथ लांच किया है. ये लैपटॉप पेन व टच सपोर्ट के साथ आता है. इसे करीब 12,700 रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है. वहीँ जेपी का दूसरा लैपटॉप Trigono V401 टू-इन-वन लैपटॉप है. कंपनी ने इस लैपटॉप की कीमत करीब 19,100 रुपए से प्रारम्भ की है.

लेनोवो ने लांच किया ‘योगा 920 लिमिटेड एडिशन वाइब्स’

26 जनवरी से जियो रिचार्ज प्लान में हो रहा बदलाव

ऐसे भेजे बोल्ड व इटैलिक व्हाट्सऐप मैसेज

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -