Mercedes C- Class फेसलिफ्ट ने भारत में दी दस्तक
Mercedes C- Class फेसलिफ्ट ने भारत में दी दस्तक
Share:

जर्मन की लग्जरी कर निर्माता कंपनी मर्सडीज बेंज ने भारत में सी-क्लास का नया फेसलिफ्ट मॉडल किया है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 40 लाख रुपये रखी गई है जो कि इंजन और वेरियंट में बदलाव के हिसाब से 48.50 लाख रुपये तक आसानी से पहूंच जाएगी. आपको इस बात की जानकारी दें दें कि सी-क्लास कंपनी की दुनियाभर में बेस्ट सेलिंग टॉप कारों में से एक है.

इस दमदार बाइक का माइलेज 90 KMPL और कीमत केवल 32000 रु

कंपनी की लगे गाड़ी के नए मॉडल के डिज़ाइन को रिफ्रेश्ड लुक, नए फीचर्स और BS-VI इंजन से लैस किया गया है. C 220d Prime इसका बेस ट्रिम है, C 220d प्रोग्रेसिव की कीमत Rs 44.25 लाख और C 300d इसका टॉप AMG ट्रिम है. 2018 Mercedes-Benz C-Class सिडैन में जो बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा, वे हैं इसका री-डिजाइन्ड बंपर और बड़ा फ्रंट ग्रिल बताया जा रहा है. 

2 माह के भीतर 55 हजार के पार, SUZUKI के इस स्कूटर ने बना दिया रिकॉर्ड

इसका डिजाइन C300d AMG लाइन वर्जन में भी दिया गया है. साथ ही इसमें टेल लैम्प्स का शेप तो पहले जैसा ही रखा गया है लेकिन अब इसमें ब्रैंड न्यू एलईडी सिग्नेचर लाइटें दी गई है. इतना ही नहीं C-Class के फेसलिफ्ट के इंटीरियर को भी अपडेट किया गया है. लेकिन कंपनी ने डैशबोर्ड लेआउट में कोई बदलाव नहीं किया. ध्यान देने वाली बात यह है कि यह कर केवल डीजल इंजन में ही उपलब्ध है. 

 

यह भी पढ़ें...

 

भारत में लॉन्च हुई डुकाटी मॉन्सटर 797

जान लीजिए डुएट 125 की कीमत और फीचर्स, इस दिन बाजार में होंगी एंट्री

इस तरह भारत में लॉन्च होंगी HERO की यह दमदार बाइक

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -