भारत में पेश होने जा रही मर्सिडीज बेंज की सबसे दमदार कार
भारत में पेश होने जा रही मर्सिडीज बेंज की सबसे दमदार कार
Share:

लग्‍जरी कार निर्माता जर्मन कंपनी मर्सिडीज बेंज जल्‍द ही भारतीय बाजार में अपनी एक हाईटैक फिचर्स वाली कार पेश करने जा रही हैं. कंपनी का कहना है कि वो अपनी इस नई कार को ऑटो एक्सपो-2018 के दौरान भारत में पेश करेगी. ये कार मर्सिडीज की नई फ्लैगशिप सेडान मेबैक S-650 होगी. कंपनी के सूत्रों की मानें तो ये कार भारत में अब तक की सबसे दमदार कार होने वाली है.

मेबैक एस 650 में कंपनी नें फोर-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर सीट एंटरटेंमेंट सिस्टम, इमरजिंग कंफर्ट कंट्रोल सिस्टम एवं बुर्मस्टर 3D सराउंड साउंड सिस्टम जैसे कई सारे फिचर्स शामिल किए हैं. इन फीचर्स के अलावा कंपनी ने अपनी इस कार में मसाज फंक्शन और 64 कलर वाला एम्बिएंट लाइटिंग सिस्टम के साथ एयर बैलेंस फ्रेगरेंस, ऑडियो सिस्टम, मसाज फंक्शन वाली ड्राइवर सीट, सॉफ्ट-क्लोज डोर और हीटेड आर्मरेस्ट सरीखे फीचर्स को भी शामिल किया है. इस कार में अपडेट फ्रंट बंपर दिये गयें हैं. वहीं इसमें 20 इंच के अलॉय व्हील भी मुहैया कराए गए है.

मर्सिडीज ने इस कार में 6.0 लीटर का V12 पेट्रोल इंजन पेश किया है. जो 629 पीएस की पावर और 1001 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन को 7-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है. जिससे इस कार के पिछले पहिये एक्‍स्‍ट्रा पावर जनरेट करते है.

 

SUV सेगमेंट में वोक्सवैगन की T-क्रॉस की एंट्री

फ़िएट क्रोनोस सेडान की झलक सबसे अलग

इतिहास मारुती सुजुकी का

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -