शहीद पुलिसकर्मियों को दी गई श्रद्धांजली
शहीद पुलिसकर्मियों को दी गई श्रद्धांजली
Share:

मेदिनीपुर : शनिवार की सुबह पश्चिमी बंगाल में स्थित मेदिनीपुर पुलिस लाइन में पुलिस शहीद दिवस मनाया गया. इस अवसर पर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. साथ ही सितंबर 2016 से अगस्त 2017 के बीच कर्मरत अवस्था में शहीद हुए जवानों का नाम पढ़ कर बताया गया.

इस श्रद्धांजलि समारोह में पुलिस अधीक्षक भारती घोष, जिला परिषद अध्यक्ष उत्तरा ¨सह हाजरा, उपाध्यक्ष अजीत माईती व नपा अध्यक्ष प्रदीप सरकार, प्रणव बसु तथा स्वामी मिलनानंद जी महाराज सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.अपने संबोधन में वक्ताओं ने शहीद पुलिस कर्मियों के बलिदान को अतुलनीय व अविस्मरणीय बताते हुए कहा कि इन सैनिकों के बलिदान से ही समाज में शांति व्यवस्था रहती है. आने वाली पीढ़ी हमेंशा इनसे प्रेरित होगी और इन्हें याद रखेगी.

अपने संबोधन में पुलिस अधीक्षक भारती घोष ने कहा कि 21 अक्टूबर, 1959 को लद्दाख के दुर्गम क्षेत्र में में चीनी सेना से अपनी मातृभूमि कि रक्षा करते हुए 10 पुलिस कर्मियों ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे. तभी से देशभर में इस दिन को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस साल कुल 34 हजार 418 पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए शहीद हुए, जिनमें राज्य पुलिस के 380 जवान शामिल हैं. इस अवसर पर शहीद वेदी पर माल्यार्पण किया गया, साथ ही देशभक्ति गीत भी प्रस्तुत किए गए.

दिवाली पर दिल्ली में निकला हजारों मीट्रिक टन कूड़ा

यादव गुट की राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित

अगले साल तक सबको मिलेगा फ्री वाई फाई का लाभ

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -