हार के बाद मायावती ने कहा, बीजेपी मेरी हत्या कराना चाहती है
हार के बाद मायावती ने कहा, बीजेपी मेरी हत्या कराना चाहती है
Share:

राज्यसभा चुनाव में हार के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि बीजेपी सरकार मेरी हत्या कराना चाहती है. उन्होंने राज्य की सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या योगी सरकार उनकी हत्या कराना चाहती है? मायावती ने कहा कि किसी भी सूरत में अखिलेश यादव को जिम्मेदार ठहराना गलत है. मायावती ने कहा कि राज्यसभा में हार का बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के गठबंधन पर थोड़ा सा भी असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने आगे कहा कि हर हाल में वे लोकसभा चुनाव में बीजेपी को रोकेंगे. बसपा सुप्रीमो ने कहा, "मैं यह कहना चाहूंगी कि एसपी-बीएसपी का गठबंधन तोड़ने में बीजपी सफल नहीं हो पाएगी। कल का परिणाम एसपी-बीएसपी संबंध पर थोड़ा सा भी असर नहीं डा पाएगा."


मायावती ने कहा कि राज्यसभा के शुक्रवार के परिणाम को लेकर हमारी राय बिल्कुल एक जैसी है.  हम यह मानते हैं कि नरेन्द्र मोदी और अमित शाह अपने उम्मीदवार को जीतने के लिए सिस्टम का इस्तेमाल किया है. एक डर का माहौल बनाया गया जिसके चलते कुछ क्रॉस वोटिंग की गई.

मायावती ने कहा कि बीजेपी ने सिर्फ भय का ही इस्तेमाल नहीं किया बल्कि उसने सारे तिकड़म अपनाए ताकि बीएसपी उम्मीदवार को किसी भी कीमत पर ना जीतने दिया जा सके. उन्होने कहा कि एक योजना तैयार की गई थी कि हम साथ आएं ताकि भाजपा का उम्मीदवार चुनाव ना जीत सके. इस चुनाव में भी सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया कि लोकतंत्र पर धब्बा ना लग पाए.

मुजफ्फरनगर दंगो के 131 केस वापस ले रही है योगी सरकार

गिरिराज सिंह का वार, देश विरोधी नारे आरजेडी की देन

अखिलेश और योगी के डिनर पर पहुंचे ये खास मेहमान

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -