दिल्ली कमेटी पगड़ी की अहमियत बताने के लिए सुप्रीम कोर्ट जायेगीः जी.के
दिल्ली कमेटी पगड़ी की अहमियत बताने के लिए सुप्रीम कोर्ट जायेगीः जी.के
Share:
साईकिलिस्ट जगदीप सिंह पुरी द्वारा हैलमेट की जगह पगड़ी पहनने की सिख प्रतियोगियों को छूट देने की सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका में पगड़ी को लेकर पैदा हुए सवालों का हवाला देते हुए जी.के. ने इस मामले में दिल्ली कमेटी द्वारा केस में दाखिल होने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि साईकिल चलाने वाले सिख खिलाड़ियों को हैलमेट पहनने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता। जैसे इन्सान के लिए सांसों की जरूरत है उसी तरह से सिख के लिए दस्तार जरूरी है। दिल्ली कमेटी इस बारे में धार्मिक आस्था तथा साक्ष्यां को सर्वोच्च अदालत के सामने पेश करेगी। इसके साथ ही जी.के. ने 6 मई को सी.बी.एस.ई. द्वारा करवाये जा रहे मेडिकल एन्ट्रस टेस्ट ‘‘नीट’’ में फिर से लागू हुए धातु वस्तुओं पर रोक के आदेश के बारे दिल्ली स्थित सभी परीक्षा केन्द्रों को पत्र भेजने की बात कही। जी.के. ने कहा कि इस संबंध में सभी परीक्षा केन्द्रों को धार्मिक भावनाओं की कद्र करते हुए सिख परीक्षार्थीयों को कडे तथा कृपाण के साथ बैठने के लिए जरूरी संविधानिक हक तथा धार्मिक परंपरा के बारे में जानकारी भेजी जायेगी ताकि परीक्षा केन्द्र पर पहुंचने के बाद कोई सिख परिक्षार्थी परेशान न हो। जी.के. ने इस बारे में कमेटी द्वारा दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका का भी जिक्र किया। 

एसएससी परीक्षाओं की अनियमितता की जाँच हो - सुप्रीम कोर्ट

Share:
रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -