ऑनलाइन आर्डर पर फ़ोन के बदले मिला साबुन, गुस्से में ग्राहक ने काटा डाकिए का यह अंग
ऑनलाइन आर्डर पर फ़ोन के बदले मिला साबुन, गुस्से में ग्राहक ने काटा डाकिए का यह अंग
Share:

हाल ही में एक जानी-मानी ऑनलाइन साइट से एक शख्स ने फोन ऑर्डर किया था लेकिन उसे 5 रुपये का साबुन मिला और उसके बाद उसने कुछ ऐसा कर दिया कि उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. खबरों के अनुसार बीते रविवार को एक स्थानीय अदालत ने 48 साल के आरोपी मोहम्मद अफतारुल को जमानत दे दी है. बताया जा रहा है उसने ऑनलाइन रिटेलर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है वहीं अफतारुल ने पुलिस को बताया कि उसने 15 अक्टूबर को एक फोन बुक कराया था और मोबाइल की कीमत 3500 रुपये थी इसी के साथ उन्होंने 98 रुपये शिपिंग चार्ज लगा दिए थे जो उसने दिए थे.

इस पर आरोपी ने कहा, 'मुझे ऑनलाइन खरीद पर विश्वास नहीं है क्योंकि एक बार धोखा मिल चुका है. हालांकि मैंने अपने बेटे को यह फोन देने का वादा किया था.चूंकि रिटेलर उलूबेरिया के गंगारामपुर में शिपिंग नहीं करते हैं.इसलिए मुझसे स्थानीय पोस्ट ऑफिस का पता देने के लिए कहा गया.मैंने कलझुरी सब-पोस्ट ऑफिस का पता दे दिया।' वहीं बीते शुक्रवार की शाम को अफतारुल को डाकिए किशोरी मोहन दास का फोन आया और उन्होंने बताया कि उसके नाम का एक पार्सल आए गया है और बीते शनिवार सुबह वह पोस्ट ऑफिस पहुंचा और अफतारुल ने कहा, 'मुझे सील्ड पार्सल के 3598 रुपये देने के लिए कहा गया.जब मैंने उसे खोला तो उसमें एक 5 रुपये का साबुन निकला.मैंने अपना आपा खो दिया और डाकिए से अपने पैसे वापस मांगे.उसने कहा कि वह ऐसा नहीं कर सकता है.'

इस बात पर डाकिए ने कहा, 'हमें सील्ड पार्सल मिला है और हमें पार्सल देते हुए पैसे लेने के लिए कहा गया है.जब मैंने उससे कहा कि मैं पैसे वापस नहीं दे सकता हूं तो उसने मेरा कैश बॉक्स छीनने की कोशिश की.मैंने उसे प्यार से रोकने की कोशिश की लेकिन उसने मेरी उंगली काट ली और वहां से भागने की कोशिश की.मैं चिल्लाया जिससे लोगों ने उसे रोक लिया.उसे आखिरकार वह पकड़ा गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया.' इसके बाद डाकिए ने उलूबेरिया पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई जिसके बाद अफतारुल को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया और बीते रविवार को जमानत मिलने पर अफतारुल ने ऑनलाइन रिटेलर के खिलाफ शिकायत दर्ज कर दी है.

बच्ची को हवस का शिकार बनाने वाले को मिली दर्दनाक सजा

करवाचौथ पर पानी पिलाने नहीं आया प्रेमी तो प्रेमिका ने उठाया खौफनाक कदम

स्कूटी से जा रही टीचर की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -