अब कॉफ़ी में दूध की जगह डाले कोकोनट आयल और हनी
अब कॉफ़ी में दूध की जगह डाले कोकोनट आयल और हनी
Share:

ठण्ड के मौसम में  नारियल तेल का इस्तेमाल करना काफी फायदेमंद माना जाता है. इसके औषधीय गुण आपकी सेहत, सुंदरता और बालों को स्वस्थ बनाए रखते हैं. यह स्किन और बालों को प्राकृतिक रूप से मुलायम और चमकीला बनाता है.आज हम आपको नारियल तेल के फायदे बताते हैं जो आपकी खूबसूरती को बरकरार रखेंगे. 

1-आयुर्वेद में नारियल तेल के कुल्ले का बहुत महत्व है. मुंह में नारियल तेल भर इसके कुल्ले करने से बैक्टीरिया दूर रहेंगे.

2-नारियल तेल में विटामिन ई का कैपसूल मिलाकर रात में चेहरे पर झुर्रियों वाले हिस्से में लगाएं और सुबह पानी से धो लें. इससे त्वचा मंर कसाव आता है और झुर्रियां कम होती हैं.

3-त्वचा को गीला कर उसपर नारियल तेल लगाएं और उसपर रेज़र चलाएं.

4-इससे न सिर्फ शेविंग सही तरह से होती है बल्कि रेजर बर्न और ड्राइ स्किन से बचाता है..

5-आप कॉफी पीने के बेहद शौकीन हैं तो कॉफी में दूध के बजाय एक चम्मच नारियल तेल और शहद डाल दीजिए. खाली पेट कॉकोनट कॉफी पीने से काफी फायदा होगा.

6-अगर आपके बाल बहुत ज्यादा रूखे हो गए हैं तो बतौर कंडीशनर बालों में नारियल का तेल लगाइए.

7-नारियल तेल के इस्तेमाल से आप पसीने की बदबू से दिन भर दूर रह सकते हैं. छह चम्मच नारियल तेल में एक चौथाई कप बेकिंग सोडा मिलाएं, एक चौथाई कप आरारोट व कुछ बूंद यूकोलिपटस या मिंट ऑयल मिलाएं और एक जार में बंद करके रख दें.

बढ़ती उम्र के बाद न करे चाय और कॉफ़ी का सेवन

इन तरीको से पाए कॉफी पीने की आदत से छुटकारा

अच्छी नींद चाहिए तो ध्यान रखे ये बातें

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -