'मदद' एप से होगी रेल में आपकी मदद
'मदद' एप से होगी रेल में आपकी मदद
Share:

दिल्ली: अगर आप रेलवे की सुविधाओं से परेशान है तो निश्चिन्त हो जाइए क्योकि अब रेल यात्रियों की हर तरह की शिकायतें अब एक मोबाइल एप के माध्यम से दूर होंगी. रेल कर्मियों को भी अपनी विविध समस्याओं के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. इसके लिए रेल मंत्रालय दो अलग-अलग एप तैयार करवा रहा है. इसमें यात्रियों की शिकायतों के लिए ‘मदद’ (मोबाइल एप्लीकेशन फॉर डिजायर्ड हेल्प ड्यूरिंग ट्रैवल) एप, जबकि कर्मचारियों शिकायतों के लिए ‘रेलकर्मी’ एप की तैयारियां जोरों पर हैं. दोनों के एक मई को ‘मई दिवस’ के अवसर पर लॉन्च होने की संभावना है.

मदद एप पर यात्री खराब खाने, गंदे कंबल-चादर या बदबूदार टायलेट के अलावा असुरक्षा संबंधी शिकायतें भी कर सकेंगे. एप पर दर्ज की गई शिकायत सीधे संबंधित डिवीजन के सक्षम अधिकारी तक पहुंचेगी. इसी के साथ यात्री को तत्काल शिकायत दर्ज होने तथा समाधान संबंधी उपायों के बारे में संदेश प्राप्त होंगे. यात्री अपनी शिकायत की स्थिति को ट्रैक भी कर सकेंगे. इस व्यवस्था में मौजूद सभी एप और नंबर समाहित हो जाएंगे. अभी शिकायत दर्ज कराने के 14 तरह के इंतजाम हैं. इनमें फोन नंबर, एसएमएस, ऑनलाइन, कॉल सेंटर, ट्विटर, फेसबुक, शिकायत पुस्तिका जैसे उपाय शामिल हैं. इन सभी में समाधान का अपना-अपना समय है. किसी में जल्दी समाधान होता है तो किसी में महीनों लग जाते हैं.

रेलकर्मी एप अभी रेलकर्मियों की शिकायतों का निपटारा मुख्य रूप से ‘निवारण’ पोर्टल के जरिये होता है. लेकिन यह कोई मोबाइल एप नहीं है. रेलकर्मी एप इस कमी को दूर करेगा. इसे विकसित करने की जिम्मेदारी दिल्ली डिवीजन को सौंपी गई है. इसके अलावा रेलवे में होने वाले विभिन्न प्रकार के निरीक्षणों की ऑनलाइन निगरानी के लिए एक ई-इंस्पेक्शन एप का विकास भी किया जा रहा है.

आपके काम को आसान करेंगे यह Shortcut Keys

Canon ने लांच किया मिररलेस कैमरा EOS M50

पोर्ट्रोनिक्स ने भारत में वायरलेस साउंडबार लांच किया

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -