मर्सेडीज़ की नई पेशकश में लग्जरी और रफ एंड टफ एक साथ
मर्सेडीज़ की नई पेशकश में लग्जरी और रफ एंड टफ एक साथ
Share:

मर्सेडीज़ बेंज ई-क्लास मतलब लग्जरी. बेहद शानदार लुक , जानदार फीचर, यूनिक डिजाइन, बेमिसाल शाइनिंग कलर्स के कारण ये गाड़िया कार के बड़े शौकीनों के काफिले में शामिल होती रही है. ज्यादातर लक्जरी कारों के लिए प्रसिद्ध मर्सेडीज़ बेंज ई-क्लास ने इस बार अपने कॉन्सेप्ट में थोड़ा चेंज किया है.

इसी के चलते हम आपको बताने जा रहे है मर्सेडीज़ बेंज ई-क्लास की नई गाडी के बारे में. तो जानिए मर्सेडीज़ ई क्लास की उस कार से जो लग्जरी और रफ एंड टफ का कॉम्बो है.

  • मर्सेडीज की इस लेटेस्ट ई क्लास कार का नाम E-class All Terrain 4x4² है.
  • इस नई ई क्लास मर्सेडीज कार का कांसेप्ट इंजिनियर जर्गेन एबर्ले का है.
  • जर्गेन एबर्ले ने इस नई ई क्लास मर्सेडीज कार के ग्राउंड सस्पेंशन को 419 mm कर दिया.
  • ये टोयोटा फॉर्च्यूनर के महज 225 mm ग्राउंड क्लीयरेंस से कहीं ज्यादा है.
  • इसके साथ ही उन्होंने इस कार के पोर्टल ऐक्सल्स रिप्लेस कर दिए.
  • इसमें 3.5 लीटर वी6 इंजन पेट्रोल आॅफ रोड वीइकल इंजन है. इंजन 332 हॉर्सपावर की अधिकतम ताकत और 479 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है.
  • इसे बनाते वक्त रफ ड्राइविंग और पहाड़ी इलाकों के रास्तों का ख्याल रखा गया है ताकि सुदूर क्षेत्रों में आॅफ रोड ड्राइविंग के दौरान अंदर बैठने वालों को कम्फर्ट रहे .

     

    कावासाकी निंजा 650 अब नए कलर और फीचर्स के साथ

    लांच हुआ रॉयल एनफील्ड हिमालयन का स्लीट एडिशन

    जानिए मारुति सुजुकी S-क्रॉस को और करीब से


     
रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -