निम्बू के छिलके और नारियल तेल दिलाएंगे गठिया के दर्द से आराम
निम्बू के छिलके और नारियल तेल दिलाएंगे गठिया के दर्द से आराम
Share:

बढ़ती उम्र के साथ हड्डियों में तकलीफे होना आम बात है.सर्दियों में यह दर्द काफी पीड़ा देता है. अब तो यह नौजवानों और बच्चों में भी देखने को मिल रही है. इसके लिए लोग तरह-तरह की दवाइयों का सहारा लेते हैं लेकिन दवाई का असर खत्म होते ही दर्द फिर से शुरू हो जाता है.

आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में बताते हैं जो गठिए की वजह से घुटनों में होने वाले दर्द से छुटकारा दिलाते हैं. 

सामग्री-

सर्जिकल पट्टी या क्रेप बैंडेज-1 रोल ,नींबू-3 ,नारियल का तेल- 2 चम्मच

बनाने की विधि-

1-सबसे पहले नींबू लें और इसके छिलके उतार दें. आप चाहें तो छिलकों को कद्दुकस भी कर सकते हैं. अब इस एयर टाइट कंटेनर में थोड़ा-सा नारियल का तेल डालकर रख दें.

2-इस जार को 2 दिनों के लिए बंद करके ही रखें. 2 दिन के बाद इन नींबू के छिलकों को निकालें और उसे पट्टी पर रखकर घुटनों पर बांध लें. रात भर इन्हें ऐसे ही छोड़ दें. 

3-यह नुस्खा लगभग 2 महीने लगातार करें. इससे आपके घुटनों को काफी आराम मिलेगा. इसके अलावा नींबू को घुटनों पर रगड़ने से घुटनों की सूजन काफी कम हो जाती है.

केले से हो सकता है घर में पथरी का इलाज

बनाये स्वाद और पौष्टिता से भरपूर मक्के और मूंगफली का सलाद

निम्बू और शहद से हो सकता है टॉन्सिल का इलाज

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -