बड़े यूजफुल हैं WhatsApp के ये नए फीचर्स
बड़े यूजफुल हैं WhatsApp के ये नए फीचर्स
Share:

नई दिल्ली. व्हाट्सऐप ने अपने यूजर्स के सुविधा और उनकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अपने ऐप में कई नए फीचर्स लांच किये हैं. इसमें गलती से भेजे गये मैसेज को मिटाने से लेकर लाइव लोकेशन जैसे फीचर्स शामिल हैं. हम आपको इसके सभी नए फीचर्स के बारे में बताएंगे.

डिलीट फॉर एवरीवन

इस फीचर से आप गलती से भेजे गए मेसेज को डिलीट कर सकते है. मैसेज डिलीट  करते समय आपको 3 ऑप्शन मिलेंगे. Delete For Me, Cancel और Delete For Everyone. इसमें, Delete For Me पर क्लिक करने पर आपके ऐप से मैसेज डिलीट होगा लेकिन आपने जिन्हें मैसेज भेजा है, उसके ऐप से नहीं. वहीं, Delete for Everyone पर क्लिक करने पर आपके और आपने जिन्हें मैसेज भेजा है, दोनों के ऐप से मैसेज डिलीट हो जायेगा.

लाइव लोकेशन 

व्हाट्सऐप लोकशन शेयर करने का फीचर पहले भी उपलब्ध था, लेकिन वह रियलटाइम नहीं होता था. लाइव लोकेशन के नये फीचर के जरिये आप अपने कॉन्टैक्ट्स के साथ अपनी रियलटाइम लोकेशन शेयर कर सकते हैं. इससे आपकी लोकेशन की अपडेट लगातार मिलती रहेगी. इसके लिए आपको व्हॉट्सऐप चैट में जाकर जोड़ सकते है. इसके लिए आपको सबसे पहले आइकन पर क्लिक करना होगा. यहां लोकेशन शेयर करते हुए आपसे समय सीमा पूछी जायेगी. समय सीमा में 15 मिनट, 1 घंटा और 8 घंटा के तीन विकल्प दिये जायेंगे.

स्टेटस 

यह फीचर व्हाट्सऐप ने अपने 8वें जन्मदिन पर यूजर्स के लिए लांच किया था. इसके जरिये यूजर्स वीडियो, GIF और फोटो को स्टेटस बना सकते हैं.

मीडिया शेयरिंग

व्हाट्सएेप पर पहले केवल 10 मीडिया फाइल्स (फोटो या वीडियो) ही एक साथ भेजे जा सकते थे, लेकिन अब यह लिमिट बढ़ा दी गयी है. अब आप एक साथ 30 तक फोटो भेज सकते हैं.  अब MP3 और APK files सहित अधिकांश फाइल्स शेयर की जा सकती है.

 

नए अवतार में आया 'Coolpad Cool Play 6'

पावरफुल बैटरी के साथ असूस लेकर आया 'Pegasus 4S'

देखें LG Q6 का पूरा रिव्यु, क्यों खरीदना चाहिए ये फोन

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -