जानिए, कंप्यूटर के इन ख़ास प्रश्नोत्तरो को
जानिए, कंप्यूटर के इन ख़ास प्रश्नोत्तरो को
Share:

कंप्यूटर शब्द अंग्रेजी के "Compute" शब्द से बना है, जिसका अर्थ "गणना", करना होता है कंप्यूटर ने मानव के हर मुश्किल कार्य को आसान सा बना दिया है. वर्तमान में इसका उपयोग डाक्‍यूमेन्‍ट बनाने, E-mail, database preparation के साथ-साथ और कई कामों में किया जा रहा है, हम आपको नीचे लेख में सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर के माध्यम से कंप्यूटर से जुड़ी कुछ और जानकारी प्रदान कर रहे है. जिसकी सहायता से आप कंप्यूटर को और नजदीक से जान सकेगे.

विद्यमान डॉक्यूमेंट को परिवर्तित करना डॉक्यूमेंट की क्या कहलाता है ?

(A) एडिटिंग
(B) क्रिएटिंग
(C) मोडिफाइंग
(D) इनमें से कोई नहीं

समग्र डॉक्यूमेंट सिलेक्ट करने के लिए निम्नलिखित में किसे प्रयुक्त किया जा सकता है ?

(A) Ctrl + N
(B) Ctrl + A
(C) Ctrl + H
(D) Shift + A

एम एस एक्सेल में चार्ट बनाने के लिए कौन-सा विकल्प सही है ?

(A) डेटा >> चाट्र्स
(B) व्यू >> चाट्र्स
(C) फ़ॉर्मूलास >> चाट्र्स
(D) इंसर्ट मेनू >> चाट्र्स

किस कमांड की सहायता से हम किसी दस्तावेज को बचा सकते हैं ?

(A) Ctrl + A
(B) Ctrl + X
(C) Shift + F
(D) Ctrl + S 

शब्द संसाधन में डॉक्यूमेंट के भीतर टेक्स्ट को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने को क्या कहते हैं ?

(A) क्लिप आर्ट
(B) ब्लॉक ऑपरेशन
(C) कट एवं पेस्ट
(D) सर्च एवं रिप्लेस

स्प्रेडसीट में डाटा कैसे ऑर्गेनाइज होता है ?

(A) रोस एण्ड कालम्स
(B) लाइन्स एण्ड स्पेसेज
(C) हाइट एण्ड विड्थ
(D) इनमें से कोई नहीं

टेक्स्ट आधारित डॉक्यूमेंट तैयार करने वाले सॉफ्टवेयर को क्या कहते हैं ?

(A) सूट्स
(B) वर्ड प्रोसेसर
(C) स्प्रेडशीट
(D) इनमें से कोई नहीं

स्प्रेडशीट प्रोग्राम में किसके संबंध वर्कशीट और डॉक्यूमेंट होते हैं ?

(A) वर्कबुक
(B) फार्मूला
(C) सेल
(D) कॉलम

सारे वर्ड डॉक्यूमेंट का डिफाल्ट फाइल एक्सटेंशन क्या है ?

(A) DOC
(B) WRD
(C) FIL
(D) TXT

किसी कॉलम में टेक्स्ट प्रायः कौन-से अलाइन होते हैं ?

(A) लेफ्ट
(B) जस्टिफाइड
(C) सेन्टर
(D) राइट

यें भी पढ़ें-

स्कूल को सौंपा ब्लैंक चेक, ताकि छात्राओं की पढाई बेहतर रूप में हो

वह शिक्षा बेकार हैं, जो समाज से अछूती हो: प्रो. दीक्षित

ऐसे करे, सफल करियर का निर्माण

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -