जानिए, रीजनिंग से जुड़े कुछ रोचक प्रश्नोत्तर
जानिए, रीजनिंग से जुड़े कुछ रोचक प्रश्नोत्तर
Share:

जानिए, रीजनिंग से जुड़े कुछ रोचक और महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरों के बारे में. जो कि आपके लिए प्रतियोगी परीक्षा में भी कारगर साबित होगे.​

1. निखिल अपने भाई रोहन से आयु में 8 वर्ष छोटा है, रोहन की उम्र क्या होगी, जब वह निखिल से आयु में दोगुना बड़ा है ?

(A) 4 वर्ष
(B) 6 वर्ष
(C) 10 वर्ष
(D) 16 वर्ष

2. एक मैदान में कुछ बत्तख और बकरे हैं, कुल मिलाकर 77 सिर और 224 पैर हैं, बत्तखों की संख्या कितनी है ?

(A) 45
(B) 42
(C) 51
(D) 47

3. अपने से आगे बैठी हुई महिला की ओर देखते हुए अमित ने कहा, वह मेरी पत्नी की बहन है, उस महिला का अमित से क्या संबंध है ?

(A) पुत्री
(B) भतीजी
(C) पत्नी
(D) साली

4. अतिथियों को आशा का परिचय कराते हुए भास्कर ने कहा, उसके पिता मेरे पिता के इकलौते पुत्र हैं, आशा भास्कर से किस प्रकार संबंधित है ?

(A) भतीजी
(B) माता
(C) पुत्री
(D) पौत्री

5. एक लड़के की ओर इशारा करते हुए वीना ने कहा, वह मेरे दादाजी एक इकलौते पुत्र के पुत्र है, वह लड़का वीना से किस प्रकार संबंधित है ?

(A) चाचा
(B) भतीजा
(C) चचेरा भाई
(D) भाई

यें भी पढ़ें-

NTA आयोजित करेगा परीक्षा, उच्च शिक्षा संस्थानों में आएगा बदलाव

घटने लगे ये घटनाएं तो समझ लो नौकरी है खतरे में

ये संकेत मिलने लगे, तो समझ ले प्रमोशन के नजदीक हैं

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -