जानिए, बायोलॉजी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
जानिए, बायोलॉजी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
Share:

विज्ञान आज हर क्षेत्र में सर्वोत्तम है. विज्ञान कई प्रकार की शाखाओ में बंटा हुआ है. उनमे से एक है बायोलॉजी अर्थात जीव विज्ञान. हम आपको जानकारी दे रहे है बायोलॉजी संबंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर की, इससे आप स्वयं के बारे में तो जानेगे ही. साथ ही ये प्रश्नोत्तर प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर छात्र-छात्राओ को भी अवश्य सहयोग करेगें. आप प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु जीव विज्ञान के इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े.


घरेलू मक्खी का लार्वा कहलाता है ?

(A) इमेंगो
(B) मेंगोट
(C) प्यूपा
(D) इनमें से कोई नहीं

बिच्छू का विष कहाँ पर होता है ?

(A) पैरो में
(B) डंक में
(C) मुँह में
(D) हाथ में

निद्रा रोग फैलाती है ?

(A) सी. सी. मक्खी
(B) जूँ
(C) खटमल
(D) सैण्ड फ्लाई

ऑक्टोपस है एक ?

(A) संधिपाद
(B) मृदुकवची
(C) हेमीकॉर्डा
(D) शूलचर्मी

तारा मछली निम्नलिखित में से किस संघ का प्राणी है ?

(A) मोलस्का
(B) इकाइनोडर्मेटा
(C) आर्थोपोडा
(D) मत्स्य

निम्न में से कौन मानव मात्र के लिए उपयोगी नहीं है ?

(A) मधुमक्खी
(B) रेशम कीट
(C) फीता कृमि
(D) केंचुआ

निम्न में से किसके अधपके मांस खाने से फीता कृमि मनुष्य की आँत में पहुँचता है ?

(A) बकरी
(B) सूअर
(C) गाय
(D) भेड़

केंचुए में कितनी आँखे होती है ?

(A) एक
(B) दो
(C) बहुत
(D) कोई नेत्र नहीं

जेली फिश के नाम से जाना जाता है ?

(A) हाइड्रा
(B) ऑबिलिया
(C) ऑरीलिया
(D) इनमें से कोई नहीं

मेंढक का लार्वा क्या कहलाता है ?

(A) टेडपॉल
(B) प्यूपा
(C) मेगोट
(D) ये सभी

यें भी पढ़ें-

12th पास के लिए BSEH में भर्ती का शानदार अवसर

आंबेडकर यूनिवर्सिटी में निकली भर्ती, 25000 रु होगी सैलरी

इकोनॉमिक्स के ये प्रश्न आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -