जानिए, बायोलॉजी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
जानिए, बायोलॉजी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
Share:

विज्ञान आज हर क्षेत्र में सर्वोत्तम है. विज्ञान कई प्रकार की शाखाओ में बंटा हुआ है. उनमे से एक है बायोलॉजी अर्थात जीव विज्ञान. हम आपको जानकारी दे रहे है बायोलॉजी संबंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर की, इससे आप स्वयं के बारे में तो जानेगे ही. साथ ही ये प्रश्नोत्तर प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर छात्र-छात्राओ को भी अवश्य सहयोग करेगें. आप प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु जीव विज्ञान के इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े.

तितली की आँखें रात में क्यों चमकती है ?

(A) विशेष लेंस के कारण
(B) टेपिटम लुसिडम के कारण
(C) जीन प्रभाव के कारण
(D) इनमें से कोई नहीं

अमरत्व का गुण पाया जाता है ?

(A) स्पंज
(B) ऑरीलिया
(C) हाइड्रा
(D) इनमें से कोई नहीं

हाइड्रा का प्रचलन अंग है ?

(A) कूटपाद
(B) सीलिया
(C) टेन्टेकिल्स
(D) इनमें से कोई नहीं

पावो क्रिस्टेशस किसका वैज्ञानिक नाम है ?

(A) बाघ
(B) मोर
(C) मनुष्य
(D) मेढक

वह पक्षी जो अपने शत्रु से बचाव के लिए अपना सिर रेत में अन्दर कर लेता है ?

(A) सेंड पाइपर
(B) एमू
(C) शुतुरमुर्ग
(D) कीवी

डॉल्फिन वर्गीकृत किए जाते हैं ?

(A) मत्स्य में
(B) स्तनी में
(C) सरीसृप में
(D) उभयचर में

निम्न में से किस जन्तु में अश्रुग्रन्थि नहीं होती है ?

(A) मनुष्य
(B) बैल
(C) कुत्ता
(D) घड़ियाल

सबसे विषैली मछली है ?

(A) पाषाण मछली
(B) समुद्री मछली
(C) आरा मछली
(D) विद्युत् मछली

सौर ऊर्जा किससे प्राप्त होती है ?

(A) सूर्य
(B) हवा
(C) समुद्र
(D) चन्द्रमा

पौधों की आन्तरिक संरचना का अध्ययन कहलाता है ?

(A) आकारिकी
(B) औतिकी
(C) शारीरिकी
(D) वर्गिकी

यें भी पढ़ें-

जानिए, क्या कहता है 16 नवम्बर का इतिहास

MSC केमिस्ट्री का परिणाम जारी, कांगड़ा की बेटी ने किया टॉप

शिक्षा से अछूते मानव का जीवन अधूरा

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -