जानिए, बायोलॉजी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
जानिए, बायोलॉजी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
Share:

विज्ञान आज हर क्षेत्र में सर्वोत्तम है. यह कई प्रकार की शाखाओ में बंटा हुआ है. उनमे से एक है बायोलॉजी अर्थात जीव विज्ञान. हम आपको जानकारी दे रहे है बायोलॉजी संबंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर की, इससे आप स्वयं के बारे में तो जानेगे ही. साथ ही ये प्रश्नोत्तर प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर छात्र-छात्राओ को भी अवश्य सहयोग करेगें. आप प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु जीव विज्ञान के इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े.

1. सर्वप्रथम रक्त परिसंचरण तंत्र का अध्ययन किसने किया था ?
(A) ब्राउन
(B) लैंडस्टीनर
(C) हार्वे
(D) कॉर्नबर्ग

2. पेस मेकर का सम्बन्ध किससे है ?

(A) फेफड़ा
(B) हृदय
(C) गुर्दा
(D) दिमाग

3. गति प्रेरक किससे सम्बन्धित है ?

(A) मस्तिष्क
(B) फेफड़ा
(C) गुर्दा
(D) हृदय

4. निम्नलिखित में से किनकी भित्तियों पर रक्त द्वारा डाले गए दबाब को रक्त डाब कहते हैं ?

(A) शिरा
(B) कोशिका
(C) हृदय
(D) धमनी

5. सोते समय रक्त दाब में क्या परिवर्तन होता है ?

(A) घटता है
(B) पहले जैसा रहता है
(C) बढ़ता है
(D) पहले घटता फिर बढ़ता है

6. मनुष्य के शरीर में हृदय को एक बार धड़कने के लिए कितना समय लगता है ?

(A) 1 सेकण्ड
(B) 2 सेकण्ड
(C) 0.8 सेकण्ड
(D) 1.5 सेकण्ड

7. स्वस्थ्य मनुष्य में प्रति मिनट हृदय स्पन्दन होता है ?

(A) 50 बार
(B) 72 बार
(C) 80 बार
(D) 95 बार

8. मानव हृदय में कितने कोष्ठक होते है ?

(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5

9. नाड़ी दर कहाँ से मापा जाता है ?

(A) धमनी से
(B) तंत्रिका से
(C) त्वचा से
(D) शिरा से

10. शरीर की विशालतम धमनी है ?

(A) वेनाकेवा
(B) निलय
(C) एरोटा
(D) इनमें से कोई नहीं

ये भी पढ़े-

विश्वविद्यालय की रैंकिंग में IIT बॉम्बे टॉप पर, देश की ये यूनिवर्सिटी भी शामिल

जानिए, कंप्यूटर के इन ख़ास प्रश्नोत्तरो को

BPCL ने जारी किया नौकरी के लिए नोटिफिकेशन

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -