जानिए, बायोलॉजी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
जानिए, बायोलॉजी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
Share:

विज्ञान आज हर क्षेत्र में सर्वोत्तम है. विज्ञान कई प्रकार की शाखाओ में बंटा हुआ है. उनमे से एक है बायोलॉजी अर्थात जीव विज्ञान. हम आपको जानकारी दे रहे है बायोलॉजी संबंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर की, इससे आप स्वयं के बारे में तो जानेगे ही. साथ ही ये प्रश्नोत्तर प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर छात्र-छात्राओ को भी अवश्य सहयोग करेगें. आप प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु जीव विज्ञान के इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े.

1. टीबिया नामक हड्डी किसमें पायी जाती है ?

(A) भुजा
(B) मुँह
(C) टाँग
(D) खोपड़ी

2. मानव शरीर के किस अंग की हड्डी सबसे लम्बी होती है ?

(A) मेरुदण्ड
(B) भुजा
(C) रिब केज
(D) जाँघ

3. मनुष्य के जीवन काल में कितने दाँत दो बार विकसित होते हैं ?

(A) 4
(B) 12
(C) 20
(D) 28

4. मानव शरीर में पाचन का अधिकांश भाग किस अंग में सम्पन्न होता है ?

(A) बड़ी आँत
(B) अमाशय
(C) छोटी आँत
(D) पैन्क्रियास

5. मानव तंत्र में निम्नलिखित में से कौन-सा एक पाचन एन्जाइम नहीं है ?

(A) ट्रिप्सिन
(B) पेप्सिन
(C) टॉयलिन
(D) गैस्ट्रीन

6. मानव शरीर में निम्नलिखित हार्मोनों में से कौन-सा रक्त कैल्सियम और फॉस्फेट को विनियमित करता है ?

(A) ग्लूकैगॉन
(B) थायरॉक्सिन
(C) वृद्धिकर हार्मोन
(D) परावटु हार्मोन

7. मानव की पाचन नली लगभग कितने फीट लम्बी होती है ?

(A) 16
(B) 18
(C) 22
(D) 32

8. मुख में मण्ड का शर्करा में पाचन किसके द्वारा होता है ?

(A) टायलिन
(B) लाइपेज
(C) एमाइलेज
(D) पेप्सिन

9. पाचन तंत्र का हिस्सा नहीं होता है ?

(A) यकृत
(B) आंत
(C) कॉर्निया
(D) पित्ताशय

10. दुग्ध प्रोटीन को पचाने वाला एन्जाइम है ?

(A) ट्रिप्सिन
(B) इरोप्सिन
(C) रेनिन
(D) पेप्सिन

ये भी पढ़े-

ONGC में निकली बंपर भर्ती, जल्द करे आवेदन

BMHRC में निकली भर्ती, जल्द करे आवेदन

इकोनॉमिक्स के ये प्रश्न आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -