जानिए घर में कैसे बनाये एग क्लाउड
जानिए घर में कैसे बनाये एग क्लाउड
Share:

अंडा खाना लगभग सभी लोग को पसंद होता है, अगर आपको भी अंडा खाना बहुत पसंद है तो आज हम आपके लिए क्लाउड एग्स की रेसिपी लेकर आये है, इसे बनाना बहुत आसान होता है और आप इसे बनाकर अपने परिवार के लोगो का दिल जीत सकते है, 

सामग्रीः-

एग व्हाइट – 2,नमक - 1/4 छोटा चम्मच,नींबू का रस - 1/8 छोटा चम्मच,धनिया - 2 बड़े चम्मच,परमेसन चीज़ - 50 ग्राम,एग याेक – 2,नमक – स्वादानुसार,परमेसन चीज़ - गार्निशिंग के लिए,धनिया - गार्निशिंग के लिए

विधिः-

1. एग्स क्लाउड बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरे में अंडे को फोड़कर इसके सफ़ेद हिस्से को निकाल ले, अब इसमें  1/4 छोटा चम्मच नमक और 1/8 छोटा चम्मच नींबू का रस डालकर अच्छे से मिक्स करे,

2- जब ये अच्छे से मिल जाये तो इसमें 2 बड़े चम्मच धनिया, 50 ग्राम पार्मीजैन चीज़ डालकर अच्छे से मिलाये,

3- अब एक बेकिंग ट्रे को लेकर उसके ऊपर पार्चमेंट शीट बिछाये और इसके ऊपर  बनाए मिश्रण को डालकर अच्छे से फैलाये, 

4- अब ओवन को 400 डिग्री फारनेहाइट/200 डिग्री सेल्सियस पर प्रीहीट करके इसमें  बेकिंग ट्रे को रख दे और फिर इसे 3 मिनट तक बेक करें. 

5- 3 मिनट के बाद इसे बाहर निकाले और 2 एग को फोड़ कर फिर से इसके ऊपर ऊपर डालें और फिर से 3 मिनट के लिए बेक करें.

6- बेक  हो जाने पर इसे ओवन से बाहर निकाल कर परमेसन चीज़ और धनिये के साथ गार्निश करें.

7- लीजिये आपके क्लाउड एग्स तैयार हैं. इन्हें सर्व करें.

 

बनाइये लो कैलोरी पालक का सूप

बनाइये टेस्टी एंड हेल्दी गाजर का सूप

ठण्ड में लीजिए चंकी टोमेटो रेड पेपर सूप का मजा

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -