बारिश में ऐसे रखें ड्रेस का ध्यान
बारिश में ऐसे रखें ड्रेस का ध्यान
Share:

बारिश के दौरान आपको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आपके क्लोथ्स यदि गीले हो

जाऐं तो सूखते समय पर नहीं हैं। कई बार वेट क्लोथ से बदबू का सामना भी करना पड़ता है। 

यही नहीं क्लोथ्स मेले भी जल्दी हो जाते हैं। इस दौरान आपको इन परेशानियों से निजात पाने के लिए कई तरह

के प्रयास करने चाहिए। इन प्रयासों में हम कुछ इस तरह के टिप्स बेहद काम आते हैं। 

हल्के और पतले कपड़े पहनें जब क्लोथ्स हल्के और पतले होते हैं तो वे बेहद आरामदायक होते हैं। ऐसे में इनके

सूखने की गुंजाईश  भी बहुत होती है। तो दूसरी ओर ये हवादार भी होते हैं। 

कपड़ों को सूखाने के लिए वार्म आयरन अथवा स्टीम आयरन के साथ साधारण आयरन प्रेस का उपयोग भी बेहतर होता है। 

अच्छा हो कि बारिश के लिए आप अपने परिधान एक्स्ट्रा रखें। जिससे आपको सहूलियत हो। 

परिधानों को ऐसे स्थानों पर सूखने के लिए रखें जहां ये आसानी से सूख सकें। 

जिस कमरे में परिधान सूखने के लिए टांगे गए हों उस कमरे में किसी रूम फ्रेशनर का स्प्रे रखें। 

परिधानों को पहले निचोड़कर अच्छी तरह से पानी कम कर लें। 

जिन घरों में पानी किसी पतीली पर गर्म होता हो वहां वे कपड़ों को पतीली पर ढक्कन रखकर और उस परिधान

को ढक्कन पर डालकर वाष्पित कर सकते हैं ऐसे में परिधान जल्दी सूखेगा। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -