कार्ति चिदंबरम की जमानत पर आज होगा फैसला
कार्ति चिदंबरम की जमानत पर आज होगा फैसला
Share:

नई दिल्ली : आईएनएक्स मीडिया से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसे कार्ति चिदंबरम की जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट आज 23 मार्च को अपना फैसला सुनाएगी. बता दें कि जस्टिस एस.पी. गर्ग की पीठ ने 16 मार्च को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.

बता दें कि इसके पूर्व 16 मार्च को ही हाई कोर्ट ने इस मामले में कार्ति और सीबीआई की दलीलों को सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. सम्भावना है कि जस्टिस एस पी गर्ग इस जमानत याचिका पर आज अपना फैसला सुना सकते हैं.इस मामले में सीबीआई ने कोर्ट के सामने कार्ति द्वारा सहयोग नहीं किये जाने की भी शिकायत  कर जमानत देने का विरोध किया था.जबकि कार्ति के वकील ने जमानत देने की गुहार लगाई थी 

 

गौरतलब है कि कार्ति चिदंबरम पर उनके पिता के केंद्रीय वित्त मंत्री रहते 2007 में विदेशों से करीब 305 करोड़ रुपए की राशि हासिल करने के लिए INX मीडिया को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड की मंजूरी में अनियमितताओं का आरोप है.इस मामले में कार्ति को 28 फरवरी 2018 को गिरफ्तार किया गया था.अपनी जमानत को लेकर कार्ति ने सुप्रीम कोर्ट में भी अर्जी दाखिल की थी, जहां से उन्हें दिल्ली हाई कोर्ट में आवेदन देने की सलाह दी थी.

यह भी देखें

कार्ति चिदंबरम की रिमांड 12 मार्च तक बढ़ी

राहत पाने के लिए कार्ति दिल्ली हाईकोर्ट जाएं - सुप्रीम कोर्ट

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -