विधानसभा चुनाव 2018: सुप्रीम कोर्ट ने वोटर लिस्ट को लेकर कमलनाथ और सचिन पायलट को दिया झटका
विधानसभा चुनाव 2018: सुप्रीम कोर्ट ने वोटर लिस्ट को लेकर कमलनाथ और सचिन पायलट को दिया झटका
Share:

नई दिल्ली: देश में चुनाव संग्राम का बिगुल बज गया है और आने वाले कुछ समय में चुनाव होने वाले हैं, इस बीच कांग्रेस पार्टी के लिए दुखद सूचना यह है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता क​मलनाथ की सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी है। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ और सचिन पायलट की तरफ से दाखिल दो अलग-अलग याचिकाओं को खारिज किया है

चुनावी घमासान ने पकड़ी गति, कांग्रेस करेगा उम्मीदवारों के नाम उजागर

 जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ और राजस्थान में कांग्रेस के युवा नेता सचिन पायलट ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की थी, जिसके तहत चुनाव आयोग से राज्य संबंधी वोटर लिस्ट के बारे में आवश्यक जानकारी मांगी गई थी ,  जिस सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। इससे पहले इस याचिका पर सुनवाई करते हुए  कोर्ट ने 8 अक्टूबर को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने इस पूरे मामले में सुनवाई करने के बाद जो फैसला लिया था वह सुरक्षित था और शुक्रवार को फैसला सुनाते हुए जस्टिस एके सिकरी और जस्टिस अशोक भूषण की बेंच ने इन सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया है।

बयान से पलटी कांग्रेस, कहा एचएएल कर्मचारियों से मिलने नहीं आ रहे राहुल गाँधी

 गौरतलब है कि देश में चुनावी घोषणा होने के बाद मध्यप्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस पार्टी अपना चुनाव प्रचार शुरू कर चुकी है वहीं मध्य प्रदेश में 28 नवंबर और राजस्थान में 7 दिसंबर को विधानसभा चुनाव होना है और वोटों की गिनती 11 दिसंबर को होगी यहां बता दें कि मध्यप्रदेश में पिछले 15 सालों से बीजेपी की सरकार है और राजस्थान में 2013 में बीजेपी की सरकार बनी थी। 


खबरें और भी  

शिवपाल यादव को योगी सरकार का दिवाली गिफ्ट, मायावती का बंगला हुआ शिवपाल के नाम

सउदी के राजकुमार पर लगा पत्रकार को गायब करने का आरोप

साहित्य से था कॉमिनी रॉय का गहरा नाता

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -