Jio देगा ऐसा अनुभव, लगे जैसे स्टेडियम में बैठकर देख रहे हो मैच
Jio देगा ऐसा अनुभव, लगे जैसे स्टेडियम में बैठकर देख रहे हो मैच
Share:

देश के क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खबर के तहत अब jiotv ने दर्शकों को ऐसा तोहफा दिया है, जिसके बाद मैच देखते हुए लगेगा जैसे आप मैदान में बैठकर मैच का आनंद ले रहे है. जी हाँ, अब तक टीवी पर घर बैठे मैच का लुत्फ़ उठाने वाले दर्शक jio tv के माध्यम से अपने मन मुताबिक पांच एंगल से मैच को एन्जॉय कर सकेंगे. अभी यह योजना jio ने सिर्फ निदाहस ट्रॉफी के लिए की है. बता दें निदाहस ट्रॉफी श्रीलंका में चल रही त्रिकोणीय श्रृंखला है, जिसमे भारत समेत श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमों ने हिस्सा लिया है. क्या है इसके मुख्य फीचर्स आइये आपको बताते है.

1)पांच अलग-अलग कैमरा एंगल्स में से मन मुताबिक एंगल का चयन.
2)स्टंप माइक और स्टेडियम के माहौल के ऑडियो का शानदार अनुभव.
3)अपनी पसंद की भाषा में क्रिकेट कमेंटरी - हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में से चुनाव.
4)क्रिकेट विशेषज्ञों जहीर खान, आशीष नेहरा और गौरव कपूर का विशलेषण और कमेंटरी
5)एक क्लिक पर स्कोर और अन्य विवरण
6)अगर कोई गेंद या छक्का देखने से चूक गए हो तो ‘कैच-अप’ (रिकॉर्डिग) में देखना
 

अभी तक  दर्शकों को ब्रॉडकास्टर की तरफ से  नियंत्रित वीडियो, कमेंट्री और स्कोर-बोर्ड के साथ केवल एक ही फ़ीड दी जाती है. डिजिटल इंटरेक्टिविटी  के इस नए प्रयोग से खेल-देखने का मजा ही अलग होगा. इस फीचर के लिए आपको jio tv का लेटेस्ट एप्प गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा.अब देखने वाली बात यह होगी कि jio का यह नया फीचर दर्शकों पर कितना असल छोड़ता है.

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने दी खिलाडियों को चेतावनी

हॉकी: भारतीय महिलाओं ने कोरिया को 3-1 से रौंदा

बीसीसीआई के नए अनुबंध में खिलाड़ियों को मिला तीन गुना पैसा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -