ऐसे SMS भेजकर आप कर सकते हैं अपने ख़ास को जन्माष्टमी विश
ऐसे SMS भेजकर आप कर सकते हैं अपने ख़ास को जन्माष्टमी विश
Share:

भगवान श्री कृष्ण के जन्म को पुरे भारत में बहुत ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है. श्री कृष्ण के जन्मदिन पर पुरे भारत एम् धूम-धाम होती है लोग माखन की मटकी को अपनी गली या चौराहे पर लटकाते हैं और उसके बाद उसे फोड़ते हैं. इस दौरान बारिश का भी सभी को इंतज़ार होता है क्योंकि जन्माष्टमी के दौरान बारिश काफी तेज होती है जैसे श्री कृष्ण के जन्म के दौरान हुई थी. जन्माष्टमी का त्यौहार इस बार 3 सितंबर को मनाया जाने वाला है और इस त्यौहार को मनाने के लिए सभी काफी बेताब है और सभी को इस त्यौहार को मनाने की जल्दी है.

यह त्यौहार सभी के लिए बहुत ख़ास है और उन लोगों के लिए सबसे ख़ास है जो इस दिन रक्षाबंधन मनाते हैं. जन्माष्टमी को कई लोग राखी का त्यौहार मनाते हैं और अपने घर को सजाते हैं. यह दिन सभी बहुत धूम-धाम से सेलिब्रेट करते हैं. जन्माष्टमी का त्यौहार कृष्ण के भक्तों में उत्साह और उमंग भर देता है. अब इस त्यौहार पर आपको अपने अपनों को और अपने ख़ास को जन्माष्टमी की बधाई देनी हो तो आप यहाँ देख सकते हैं कि कैसे आप अपने ख़ास मित्रों को, ख़ास परिवार वालों को, जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दे सकते हैं. आज हम आपके लिए कुछ मैसेज और भजन लेकर आए हैं जिन्हे आप अपने ख़ास को भेजकर जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दे सकते हैं, और यह उन्हें पसंद भी आएँगे.

केसर तिलक मोतीयन की माला, ब्रिन्दावन को वासी|

काहू के मन की कोवु न जाने, लोगन के मन हासी|

सूरदास प्रभु तुम्हारे दरस बिन, लेहो करवट कासी|

- जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

बताओ कहां मिलेगा श्याम।

चरण पादुका लेकर सब से पूछ रहे रसखान॥

-Happy Janmashtami

 

बल बल जाऊं मैं तोरे रंगरेजवा

बल बल जाऊं मैं तोरे रंगरेजवा

अपनी सी रंग दीन्ही मोह से नैना मिलायके

अपनी सी रंग दीन्ही ..... नैना मिलायके

-Happy Janmashtami 

 

काजर धारु किरकरा जो सुरमा दिया न जाए |

इन नैनन में पिय बसे दूजा कौन समाए, दूजा कौन समाए ||

-Happy Janmashtami 

दर्शन दो घनश्याम नाथ मोरी, अंखियां प्यासी रे |

मन मंदिर की जोत जगा दो, घाट घाट वासी रे ||

पानी पी कर प्यास बुझाऊं, नैनन को कैसे समजाऊं |

आंख मिचौली छोड़ो अब तो मन के वासी रे ||

दर्शन दो घनश्याम नाथ ...

जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

खबरें और भी ​

2 या 3 सितम्बर, जानिए आखिर कब मनाई जाएगी जन्माष्टमी

जन्माष्टमी 2018 : होली का यह भजन जन्माष्टमी में भी भर देगा रंग

जन्माष्टमी सॉन्ग : भगवान कृष्ण की भक्ति में डुबो देगा ये हिट राजस्थानी भजन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -