नॉवेल 'हैरी पॉटर' की लेखिका ने मांगी इस किरदार को मारने पर माफ़ी
नॉवेल 'हैरी पॉटर' की लेखिका ने मांगी इस किरदार को मारने पर माफ़ी
Share:

मूवी हैरी पॉटर तो आप सभी ने देखी ही होगी. यह फिल्म सभी को खूब पसंद आई और इस फिल्म की हर सीरीज को दर्शको ने खूब पसंद किया. इस मूवी पर नॉवेल भी लिखी जा चुकी हैं और इस नॉवेल को काफी मशहूर भी किया गया और लोगो ने इसे काफी पसंद भी किया. इस नॉवेल को अगर आप सभी ने पढ़ा होगा तो इसमें कैरेक्टर 'डॉबी' की मौत होना आप सभी को भी नहीं पसंद आई होगी. जी हाँ, इस नॉवेल में कैरेक्टर 'डॉबी' की मौत हो जाती है जो दर्शको को, श्रोता को पढ़ने में अच्छा नहीं लगा. इस नॉवेल की लेखिका जे.के रोलिंग रही है और उन्होंने 'बेटल ऑफ हॉगवर्ट्स' की एनवर्सरी केदौरान इस बात की सभी से माफ़ी मांगी है कि उन्होंने नॉवेल में सबसे प्रिय कैरेक्टर 'डॉबी' को मार दिया.

अपने ट्वीटर अकाउंट पर रोलिंग ने लिखा है It's that anniversary again. This year, I apologise for killing someone who didn't die during the #BattleofHogwarts, but who laid down his life to save the people who'd win it. I refer, of course, to Dobby the house elf. आप सभी को बता दें कि अब तक रोलिंग के इस ट्वीट को लोगो ने कई बार रीट्वीट कर दिया है. दुनिया में सबसे ज्यादा कोई नॉवेल पसंद कि गई है तो वह 'हैरी पॉटर' नॉवेल ही है. दुनियाभर के लोगों द्वारा इसे काफी पसंद किया गया. 'हैरी पॉटर' मूवीज भी दर्शको को सबसे पसंद हैं. लोगों को फिल्म से लेकर नॉवेल तक सभी में एक ही किरदार सबसे ज्यादा पसंद आता है और वो है डॉबी.

पूजा चोपड़ा को जन्मदिन की बधाई

बॉलीवुड की हसीन अदाकारा को तहे दिल से श्रद्धांजलि

'वीरे दी वेडिंग' के गाने ने मचाया धमाल, जितनी 'तारीफां' करें कम है

इंटरनेट पर वायरल हो रहा हॉलीवुड के इन को-स्टार्स का वेडिंग कार्ड

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -