रॉयल एनफील्ड से मुकाबला करने आ रही है यह बाइक्स
रॉयल एनफील्ड से मुकाबला करने आ रही है यह बाइक्स
Share:

अंतराष्ट्रीय बाजार में रॉयल एनफील्ड ब्रैंड ने काफी विस्तार किया है, बाजार में इस ब्रैंड ने पूरा कब्ज़ा जमा रखा है, लेकिन अन्य ब्रैंड भी रॉयल एनफील्ड के मुकाबले में अपनी बाइक बना रही है ताकि इसे पछाड़ सके लेकिन फ़िलहाल में रॉयल एनफील्ड नंबर वन बना हुआ है, इसे टक्कर देने बाजार में आएगी यह बाइक्स-

1) KTM 390 Advertising- इस बाइक में सिंगल सिलिंडर वाला 373सीसी इंजन दिया जाएगा, जिसका सामना रॉयल एनफील्ड हिमालयन से होगा. कम्पनी इस बाइक में केटीएम नया हेडलैम्प सेटअप और स्पोक वील टायर्स उपयोग कर सकती है.

2) Haskavarna Vitipilain- भारत में यह बाइक लांच हो सकती है जिसका सामना रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी से होगा क्योकि इस बाइक के लोअर हैंडलबार्स रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी के समान है. 

3) Bajaj Dominant Adventure- इसका वर्जन Dominar ADV आ सकता है, जिसमे   डोमिनर के अभी के मॉडल के समान ही 373.2cc इंजन दिया गया है. इस बाइक को खास तौर से रॉयल एनफील्ड  हिमालयन अडवेंचर टुअरर के मुकाबले उतारा जायेगा.

4)Java 350 OHC- इस बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से हो सकता है, जिसका 350सीसी का 2 स्ट्रोक इंजन 26 बीएचपी का पावर और 32 न्यूटन मीटर का टॉर्क देगा. 4 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से बना यह इंजन महिंद्रा चाइना की एक कम्पनी से लेगी.

जून तक भारत में आ सकती है Royal Enfield की नई बाइक्स

hero ने पेश की रॉयल एनफील्ड हिमालयन का फील देती 'XPulse'

रॉयल एनफील्ड की बिक्री में आई 20% की तेजी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -