गूगल पर बिटकॉइन किया जा रहा है सर्च
गूगल पर बिटकॉइन किया जा रहा है सर्च
Share:

नई दिल्ली। बिटकॉइन को लेकर भारतीयों की जिज्ञासा बढ़ती जा रहे है  लोग इस आभासी मुद्रा या क्रिप्टोकरंसी को लेकर अपने सवाल गूगल से पूछ रहे हैं। यही कारण है कि इस साल गूगल पर सबसे अधिक पूछे गए सवालों में बिटकॉइन से जुड़े सवाल शामिल हैं और उसकी प्रमुख खोज (सर्च) वाली तीन श्रेणियों में बिटकॉइन शामिल रही है।

गूगल की सालाना रपट में यह खुलासा किया गया है। इस रपट में कंपनी ने यह बताया है कि इस साल उसके सर्च विकल्प में भारतीयों ने सबसे अधिक जिज्ञासा किन शब्दों, हस्तियों, गीत गानों, फिल्मों या ब्रांडों को लेकर दिखाई। इसके अनुसार सर्च के हिसाब से तीन प्रमुख श्रेणियों में बिटकॉइन शामिल रही। इनमें 2017 में सबसे चर्चित समाचार में बिटकॉइन की कीमत संबंधी समाचार आठवें स्थान पर रहा। 

जानकारों का कहना है कि नेटीजन ही नहीं आम लोग भी बिटकॉइन के बारे में जानना चाहते हैं। इसकी कीमत, इसका उपयोग कैसे किया जाए और भारत में इसे कैसे खरीदा जाए प्रमुख सवाल हैं जो लोगों के दिमाग में और जिनका जवाब वे आॅनलाइन  गूगल बाबा से पूछते हैं। इसी तरह  ‘क्या है’ श्रेणी  में बड़ी संख्या में भारतीयों ने जानना चाहा कि आखिर बिटकॉइन क्या बला है? गूगल सर्च की ‘क्या है’ वाली श्रेणी में बिटकॉइन दूसरे नंबर पर रही। वहीं भारत में बिटकॉइन कैसे खरीदी जाए यह सवाल उसकी ‘कैसे’ वाली श्रेणी में शीर्ष सवालों में तीसरे स्थान पर रहा। 

बात दे कि बिटकॉइन एक डिजिटल मुद्रा है यानी इसका कोई भौतिक रूप-स्वरूप नहीं है। इसे डिजिटल वॉलेट में ही रखा जा सकता है और लेन-देन किया जा सकता है। हाल ही में एक बिटकॉइन का मूल्य दस लाख रुपए से भी अधिक होने पर यह चर्चा में आई। भारत में इस मुद्रा को न तो आधिकारिक अनुमति है और न ही इसके नियमन का प्रारूप बना है।

विमानन मंत्रालय को उड़ान के लिए धन की कमी

पारले बिस्कुट के बढ़ेंगे दाम

अगले साल से बढ़ेंगे पारले बिस्किट के दाम

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -