भारत के युवक ने बनाया नया देश
भारत के युवक ने बनाया नया देश
Share:

क्या कोई शख्स अपना खुद का अलग देश बना सकता है? जी हाँ, भारत के एक युवक ने खुद के लिए अलग देश ही बना लिया है. इंदौर के रहने वाले सुयश दीक्षित ने इजिप्ट और सुडान के बीच ताविल नामक जगह पर, जहां किसी भी देश का मालिकाना हक नहीं था, उसे 'किंगडम ऑफ दीक्षित' नाम देते हुए खुद को राजा घोषित किया और हुए झंडा भी लहरा दिया है.

सुयश ने फेसबुक पोस्ट में लिखा - 'मैंने यहां तक पहुंचने के लिए 319 किलोमीटर का सफर तय किया है. जब मैं इजिप्ट से निकला तो वहां शूट एंड साइट के ऑर्डर थे. मैं बड़ी मुश्किल से वहां से निकलकर यहां पहुंचा. यहां आने के लिए सड़क भी नहीं थी. ये इलाका पूरा रेगिस्तान से भरा है. यहां 900 स्क्वायर फीट का इलाका किसी देश का नहीं है. यहां आराम से रहा जा सकता है. मैंने यहां पौधे लगाने के लिए बीज डालकर पानी डाला है.'

सुयश ने अपने पिता को प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और मिलिट्री हेड बनाया है. उन्होंने इस देश की वेबसाइट (https://kingdomofdixit.gov.best) भी तैयार की है. इस वेबसाइट पर सुयश ने बताया कि इस देश की कुल जनसंख्या सिर्फ 1 है. इसकी राजधानी सुयशपुर है. इस की स्थापना 5 नवंबर 2017 को हुई. इस देश का राष्ट्रीय पशु छिपकली है, क्योंकि वहां उन्हें सिर्फ छिपकली ही दिखीं हैं. 

लोग डरते हैं इस बच्चे को गोद में लेने से

जस्टर भारत में अमेरिकी राजदूत नियुक्त

कुलदीप यादव ने बताया उनका अश्विन और जडेजा से कॉम्पिटिशन नहीं

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -