भारत ने पेनल्टी कॉर्नर में भी अच्छा प्रदर्शन किया- मारिन
भारत ने पेनल्टी कॉर्नर में भी अच्छा प्रदर्शन किया- मारिन
Share:

भुवनेश्वर- हॉकी विश्व लीग क्वॉर्टर फाइनल में भारत ने बेल्जियम को पेनल्टी शूट आउट में 3-2 से हराया. भारतीय टीम का यह मैच बहुत ही शानदार रहा था. भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. भारतीय कोच शोर्ड मारिन ने भारतीय टीम के प्रदर्शन की काफी तारीफ की है, उन्होंने बताया कि भारतीय टीम अपने प्रदर्शन को काफी सुधार रही है. 

उल्लेखनीय है कि बेल्जियम और भारत के बीच इस मैच में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर आ गयी थी, जिसके बाद भारत ने पेनल्टी शूटआउट में अच्छा प्रदर्शन किया और जीत दर्ज की. मैच के बाद कोच मारिन ने कहा कि ''बेल्जियम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है और उसके खिलाफ जिस तरह का खेल हमने दिखाया, उससे मैं काफी खुश हूं. हमारे खेल में निरंतर निखार आ रहा है और उसका एक नमूना आज देखने को मिला. यह हमारा अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था. भारत ने पेनल्टी कॉर्नर में भी अच्छा प्रदर्शन किया तथा चार में से दो पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला. इसके अलावा पेनल्टी शूट आउट में भी इस विभाग में पिछले दिनों की गई कड़ी मेहनत का सकारात्मक परिणाम देखने को मिला.''

भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने कहा कि ''हमने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करने के लिए कड़ी मेहनत की थी और यह मैच में भी नजर आया. पेनल्टी कॉर्नर पर प्रदर्शन से मैं संतुष्ट हूं.''

हॉकी विश्व कप- अर्जेंटीना और नीदरलैंड के बीच मुकाबला ड्रॉ

गर्लफ्रेंड के घर मिली नेशनल हॉकी प्लेयर की लाश

हॉकी विश्व कप- भारत और जर्मनी के बीच मैच आज

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -