भारत के युवा क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ दर्शकों ने ली सेल्फी, ऑस्ट्रेलिया में लगी लंबी कतार
भारत के युवा क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ दर्शकों ने ली सेल्फी, ऑस्ट्रेलिया में लगी लंबी कतार
Share:

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय अपने आॅस्ट्रेलिया दौरे पर गई हुई है। जानकारी के अनुसार बता दें कि टीम इंडिया ने हाल ही में आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेली है। वहीं बता दें कि इसके बाद टीम को विपक्षी टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी खेलना है। जिसके लिए भारतीय टीम अभ्यास कर रही है। वहीं बता दें कि टीम इंडिया के सबसे युवा सदस्य पृथ्वी शॉ ने हाल ही में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का आगाज किया है। यहां बता दें कि बहुत कम वक्त में ही 19 साल के पृथ्वी शॉ सनसनी बन चुके हैं, सिर्फ देश ही नहीं, विदेशों में भी उनके फैन्स की भरमार हो गई है। 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: जब 1985-86 में सीरीज जीतने के बेहद करीब पहुँच गई थी टीम इंडिया

बता दें कि फिलहाल पृथ्वी शॉ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा है। इसके साथ ही  चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 6 दिसंबर से हो रहा है। बता दें कि दोनों ही टीमों के बीच पहला मैच एडिलेड में खेला जाएगा। हालांकि बता दें कि पहले टेस्ट मैच से पृथ्वी शॉ टखने में चोट लगने की वजह से बाहर हो गए हैं। वहीं टीम इंडिया टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया इलेवन के साथ एक प्रैक्टिस मैच खेल रही है, प्रैक्टिस मैच के बाद पृथ्वी शॉ के फैन्स उनके साथ तस्वीरें खिंचवाने और उनका ऑटोग्रॉफ के लिए बेताब नजर आए। 

हॉकी वर्ल्डकप में अर्जेटीना ने स्पेन के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की

गौरतलब है कि दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद जब पृथ्वी शॉ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड से वापस लौट रहे थे, तब फैन्स ने उनके साथ सेल्फी खिंचवाने के लंबी कतार में खड़े हुए थे। इसके अलावा पृथ्वी शॉ ने भी अपने फैन्स को निराश नहीं किया। वहीं पृथ्वी ने फैन्स के साथ सेल्फी भी खिंचवाई और ऑटोग्राफ भी दिए, बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल टि्वटर पेज से पृथ्वी शॉ के इस वीडियो को शेयर किया है। 


खबरें और भी 

अभ्यास मैच में ही लगा भारत को बड़ा झटका, चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर हुआ ये खिलाड़ी

मिताली को बाहर किए जाने पर भड़के सुनील गावस्कर, कह गए बड़ी बात

एक हाथी के लिए विराट कोहली को महसूस हुई ग्लानि, राजस्थान मंत्रालय को लिखा पत्र

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -